हापुड़: पिलखुवा कोतवाली में तैनात एक इंस्पेक्टर ने कोविड-19 ड्यूटी पर जा रहे डॉक्टर की जमकर पिटाई कर दी, जिससे डॉक्टर का एक हाथ फैक्चर हो गया. हाथ तोड़ने से भी जब इंस्पेक्टर का मन नहीं भरा तो उन्होंने डॉक्टर की बाइक का टायर पंक्चर कर दिया. जैसे-तैसे पीड़ित डॉक्टर गाजियाबाद स्थित अपने अस्पताल पहुंचे. उन्होंने पूरे मामले की जानकारी अपने स्टाफ को दी. स्टाफ ने गाजियाबाद जिला प्रशासन को एक शिकायती पत्र सौंप कर आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
इंस्पेक्ट की बरबर्ता
कोरोना वायरस महामारी के बीच डॉक्टर अपनी जान की परवाह किए बिना दिन-रात अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. ऐसे में जहां लोग उनकी सराहना करते नहीं थक रहे, वहीं हापुड़ जिले से एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है. जिले के पिलखुवा कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर महावीर सिंह चौहान ने ड्यूटी पर गाजियाबाद जा रहे एक डॉक्टर की डंडों से जमकर पिटाई कर दी, जिससे डॉक्टर का हाथ टूट गया. बता दें कि इंस्पेक्टर महावीर सिंह चौहान आये दिन अपनी दबंगई छवि को लेकर सुर्खियों में रहते हैं.
पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि गाजियाबाद में कोविड-19 की ड्यूटी के लिए वह जा रहे थे. तभी मेरी बाइक को पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया. डॉक्टर ने बताया कि मैंने गाड़ी पर कोविड-19 का लगा हुआ पास और अपना आई कार्ड भी दिखाया. साथ ही यह भी बताया कि मेरी ड्यूटी गाजियाबाद में लगी है, लेकिन इंस्पेक्टर महावीर सिंह चौहान ने आई कार्ड को फर्जी बताते हुए लाठियां भांजनी शुरू कर दी, जिसके कारण मेरा एक हाथ फैक्चर हो गया. वहीं इस घटना को लेकर गाजियाबाद के मेडिकल स्टाफ में रोष है. मेडिकल स्टाफ ने आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें-झांसी: कोरोना के खिलाफ एकजुटता, कान्वेंट स्कूल संचालक ने तीन महीने की फीस की माफ