हापुड़ः तीन तलाक का मामला एक बार फिर सामने आया है. जिले में दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने तीन बार तलाक बोलकर पत्नी को तलाक दे दिया. महिला ने मामले की जानकारी थाने में दी. पुलिस चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- बेटी पैदा हुई तो पत्नी को दे दिया तीन तलाक, आरोपी गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें- कासगंज: पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक
नहीं थम रहा तीन तलाक-
- मामला जिले के थाना सिम्भावली क्षेत्र का है.
- जहां आशमा का पति जुल्फकार दहेज की मांग कर मारपीट करता था.
- दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने महिला को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया.
- आरोपी पति ने बच्चों को भी अपने पास रख लिया.
- महिला ने पुलिस थाने में न्याय की गुहार लगाई.
- पुलिस ने मामला सामने आने के बाद चार लोग जुल्फकार, नौशेर, इस्तेकर, सकीना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
- मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
थाना सिम्भावली क्षेत्र निवासी आशमा ने अपने पति के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.
-राजेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर