हापुड़: पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के परतापुर रोड पर सोमवार को एक दुकानदार को कुछ लोगों ने गोली मार दी. गोली मारकर भाग रहे आरोपियों में से एक को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. बीच-बाजार में दुकानदार को गोली लगने से व्यापारियों में दहशत का माहौल है. बता दें कि पूरा मामला जनपद हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र का है.
पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के परतापुर रोड पर ग्राम मीरापुर गढ़ी निवासी गौरी कलवा की कन्फेक्शनरी की दुकान है. घायल दुकानदार के पिता ने बताया कि उनका बेटा दुकान पर बैठा था कि तभी कुछ लोग सिगरेट लेने आए. उन्होंने एक नामी कंपनी की सिगरेट मांगी. युवक ने कहा कि उस कंपनी की सिगरेट नहीं है, कोई और ले लो. इस बात पर आरोपियों ने यह कहते हुए दुकानदार को गोली मार दी कि अगर यह सिगरेट नहीं तो तू भी नहीं. बीच बाजार में दुकानदार को गोली मारने के बाद आरोपी मौके से भागने लगे. आसपास के लोगों ने हिम्मत कर एक आरोपी को दबोच लिया और पुलिस को सौंप दिया.
बीच बाजार में व्यापारी को गोली लगने की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई. इस घटना के बाद से व्यापारियों में दहशत का माहौल है. घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है. गोली व्यापारी के पेट में लगी है. इस पूरी घटना पर एएसपी मुकेश मिश्रा का कहना है कि पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के परतापुर चौराहे पर एक दुकानदार से सामान खरीदने को लेकर 2 लोगों के साथ कुछ कहासुनी हो गई. इसके बाद दोनों आरोपियों ने दुकानदार को गोली मार दी. सूचना मिलने पर घायल दुकानदार को अस्पताल पहुंचाया गया है. दुकानदार की हालत खतरे से बाहर है. एक शख्स को पकड़ लिया गया था. उसने अपना नाम जिले सिंह बताया है. दूसरे शख्स की पहचान की जा रही है. एक बाइक भी मौके से बरामद हुई है. इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें: Ghazipur में पूर्व प्रधान की गोली लगने से मौत, पेट्रोल पंप के पास कैसे लगी गोली पुलिस पता नहीं कर पाई