ETV Bharat / state

हापुड़ में रेगुलेटर फैक्ट्री पर जीएसटी टीम का छापा - हापुड़ की न्यूज हिंदी में

हापुड़ में जीएसटी टीम ने एक फैक्ट्री पर छापा मारा. क्या है पूरा मामला चलिए जानते हैं.

Etv bharat
रेगुलेटर बनाने की फैक्टरी पर जीएसटी की टीम ने मारा छापा, एक करोड की जीएसटी चोरी की आशंका
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 8:18 PM IST

हापुड़ः जनपद में रेगुलेटर बनाने वाली फैक्ट्री (regulator factory) पर जीएसटी की टीम ने छापा (GST team raid) मारा. जीएसटी टीम की इस कार्रवाई की सूचना जैसे ही व्यापारियों को मिली तो हड़कंप मच गया. छापे की कार्रवाई में 20 सदस्यीय टीम जुटी हुई है. सूत्रों की माने तो एक करोड़ से अधिक की जीएसटी चोरी सामने आ सकती है.

बुलंदशहर रोड पर स्थित मैक इंडस्ट्री के नाम से एकफैक्ट्री में गैस के रेगुलेटर बनाए जाते हैं. यहां पर आज जीएसटी की टीम ने छापा मारा.जीएसटी की 20 सदस्यीय टीम फैक्ट्री पहुंची. यहां अधिकारियों ने फैक्ट्री में कार्यरत सभी कर्मचारियों से पूछताछ कीय कर्मचारियों से पूछताछ करने के बाद अधिकारियों ने फैक्ट्री के सभी कागज खंगाले.

जीएसटी की टीम की ओर से फैक्ट्री में कार्रवाई जारी है. आशंका जताई जा रही है कि फैक्ट्री में करीब एक करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी की गई है. वहीं, अफसरों का कहना है कि पूरी तरह से जांच के बाद ही तथ्य सामने आएंगे कि कुल कितनी जीएसटी की चोरी की गई है.

वहीं, बुलंदशहर रोड पर गैस के रेगुलेटर बनाने की फैक्ट्री पर जीएसटी टीम द्वारा छापे की सूचना जैसे ही जनपद के व्यापारियों को मिली हड़कंप मच गया. कुछ व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी.फैक्ट्री एक सभासद की बताई जा रही है. कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री में भारी पुलिस बल मौजूद है. अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं. इस बारे में जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर बीके दीपांकर ने बताया कि फैक्ट्री का नाम मेक इंडस्ट्री है. यह रेगुलेटर बनाती है. उन्होंने बताया कि इनपुट मिलने के बाद ही फैक्ट्री पर छापा मारा गया. अभी तक करीब एक करोड़ रुपए की टैक्स चोरी की आशंका है. बाकी जांच के बाद ही सही आंकलन हो पाएगा. फैक्ट्री में 20 सदस्यों की टीम जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः गजब! न दरवाजा न दीवार, एक साथ लगा दीं चार टॉयलेट सीटें, Video Viral

हापुड़ः जनपद में रेगुलेटर बनाने वाली फैक्ट्री (regulator factory) पर जीएसटी की टीम ने छापा (GST team raid) मारा. जीएसटी टीम की इस कार्रवाई की सूचना जैसे ही व्यापारियों को मिली तो हड़कंप मच गया. छापे की कार्रवाई में 20 सदस्यीय टीम जुटी हुई है. सूत्रों की माने तो एक करोड़ से अधिक की जीएसटी चोरी सामने आ सकती है.

बुलंदशहर रोड पर स्थित मैक इंडस्ट्री के नाम से एकफैक्ट्री में गैस के रेगुलेटर बनाए जाते हैं. यहां पर आज जीएसटी की टीम ने छापा मारा.जीएसटी की 20 सदस्यीय टीम फैक्ट्री पहुंची. यहां अधिकारियों ने फैक्ट्री में कार्यरत सभी कर्मचारियों से पूछताछ कीय कर्मचारियों से पूछताछ करने के बाद अधिकारियों ने फैक्ट्री के सभी कागज खंगाले.

जीएसटी की टीम की ओर से फैक्ट्री में कार्रवाई जारी है. आशंका जताई जा रही है कि फैक्ट्री में करीब एक करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी की गई है. वहीं, अफसरों का कहना है कि पूरी तरह से जांच के बाद ही तथ्य सामने आएंगे कि कुल कितनी जीएसटी की चोरी की गई है.

वहीं, बुलंदशहर रोड पर गैस के रेगुलेटर बनाने की फैक्ट्री पर जीएसटी टीम द्वारा छापे की सूचना जैसे ही जनपद के व्यापारियों को मिली हड़कंप मच गया. कुछ व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी.फैक्ट्री एक सभासद की बताई जा रही है. कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री में भारी पुलिस बल मौजूद है. अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं. इस बारे में जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर बीके दीपांकर ने बताया कि फैक्ट्री का नाम मेक इंडस्ट्री है. यह रेगुलेटर बनाती है. उन्होंने बताया कि इनपुट मिलने के बाद ही फैक्ट्री पर छापा मारा गया. अभी तक करीब एक करोड़ रुपए की टैक्स चोरी की आशंका है. बाकी जांच के बाद ही सही आंकलन हो पाएगा. फैक्ट्री में 20 सदस्यों की टीम जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः गजब! न दरवाजा न दीवार, एक साथ लगा दीं चार टॉयलेट सीटें, Video Viral

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.