हापुड़ : थाना बाबूगढ़ में पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर एक व्यापारी ने आत्महत्या कर ली. व्यापारी के आत्महत्या करने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. परिजनों ने थाना पुलिस पर टॉर्चर करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं. व्यापारी की मौत के बाद आसपास के व्यापारियों में आक्रोश है.
थाना बाबूगढ़ के गांव सिमरोली निवासी व्यापारी संजीव शर्मा ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. परिजनों ने पुलिस पर थाने में 24 घंटे रखकर मृतक को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. मृतक के परिजनों ने थाने में अपने सामने ही मृतक की पिटाई का भी आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि व्यापारी को इतना टॉर्चर किया गया कि व्यापारी मानसिक रूप से परेशान हो गया और आत्महत्या कर ली.
पढ़ेंः कानपुर में पुलिस की पिटाई से युवक की हुई मौत, परिजनों ने मचाया कोहराम
परिजनों का आरोप है कि पैसों के लेनदेन का मामला कोर्ट में चल रहा था. इसके बाद भी पुलिस ने जबरदस्ती व्यापारी को उठा लिया. व्यापारी को थाने में टॉर्चर किया गया. परिजनों ने पुलिस पर अन्य गंभीर आरोप भी लगाए हैं. फिलहाल परिजन और आसपास के लोग मृतक व्यापारी के शव को उठने नहीं दे रहे हैं. पुलिस अधिकारी परिजनों को समझाने में जुटे हैं. परिजन आरोपी पुलिसकर्मियों पर देर रात तक कार्रवाई की मांग करते रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप