ETV Bharat / state

हापुड़: बीमा कंपनियों से ठगी का खुलासा, पुलिस ने किया शातिर गैंग को गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में पुलिस ने एक बड़े शातिर गैंग का खुलासा करते हुए करोड़ों रुपये के नए वाहनों को बरामद किया है. पुलिस ने शातिर ठगों के पास से करोड़ों रुपये के 5 ट्रैक्टर, तीन कार और दो ट्रको को बरामद किया है.

पुलिस ने किया शातिर गैंग को गिरफ्तार.
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 11:19 PM IST

हापुड़: जिले में पुलिस ने एक बड़े शातिर गैंग का खुलासा करते हुए करोड़ों रुपये के नए वाहनों को बरामद किया है. पुलिस ने शातिर ठगों के पास से करोड़ों रुपये के 5 ट्रैक्टर, तीन कार और दो ट्रकों को बरामद किया है. पकड़े गए ठग बड़े शातिर तरिके से पहले तो वाहनों को चोरी होना दिखाया करते थे और फिर उनके फर्जी तरिके से थानों में अभियोग पंजीकृत कराकर बीमा कम्पनियों से करोड़ो रुपये का क्लेम ले लिया करते थे.

पुलिस ने किया शातिर गैंग को गिरफ्तार.
पुलिस ने किया शातिर गैंग को गिरफ्तारपुलिस अधिकारियों के अनुसार थाना हाफिजपुर पुलिस ने एक ऐसे गैंग के आठ अभियुक्तों मासूक अली, परवेज, कामरान, साजिद, नौखिल, आसिफ, ताहिर और दिलशाद को गिरफ्तार किया है. जब उनके पास रुपये खत्म हो जाया करते थे तो फिर वो वाहनों को चोरी होना दिखाया करते थे और फिर कम्पनियों से क्लेम ले लिया करते थे. उन वाहनों को कहीं छिपाकर कुछ दिनों बाद उनपर बड़े शातिर तरिके से उन वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट, फर्जी चेसिस नंबर और कागजात बनवाकर चलवाया करते थे.

इसे भी पढ़ें:-शातिर ठग: मोबाइल कवर में कांच का टुकड़ा रखकर 7 हजार में बेचा, अरेस्ट

मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव इमटोरी के जंगल से अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने सभी से सख्ती से पूछताछ की तो सभी अभियुक्तों ने पुलिस को बताया की वो किस तरिके से ऐसे वारदातों को अंजाम दिया करते थे. फिलहाल पुलिस सभी पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है.
-सर्वेश मिश्र, एएसपी

हापुड़: जिले में पुलिस ने एक बड़े शातिर गैंग का खुलासा करते हुए करोड़ों रुपये के नए वाहनों को बरामद किया है. पुलिस ने शातिर ठगों के पास से करोड़ों रुपये के 5 ट्रैक्टर, तीन कार और दो ट्रकों को बरामद किया है. पकड़े गए ठग बड़े शातिर तरिके से पहले तो वाहनों को चोरी होना दिखाया करते थे और फिर उनके फर्जी तरिके से थानों में अभियोग पंजीकृत कराकर बीमा कम्पनियों से करोड़ो रुपये का क्लेम ले लिया करते थे.

पुलिस ने किया शातिर गैंग को गिरफ्तार.
पुलिस ने किया शातिर गैंग को गिरफ्तारपुलिस अधिकारियों के अनुसार थाना हाफिजपुर पुलिस ने एक ऐसे गैंग के आठ अभियुक्तों मासूक अली, परवेज, कामरान, साजिद, नौखिल, आसिफ, ताहिर और दिलशाद को गिरफ्तार किया है. जब उनके पास रुपये खत्म हो जाया करते थे तो फिर वो वाहनों को चोरी होना दिखाया करते थे और फिर कम्पनियों से क्लेम ले लिया करते थे. उन वाहनों को कहीं छिपाकर कुछ दिनों बाद उनपर बड़े शातिर तरिके से उन वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट, फर्जी चेसिस नंबर और कागजात बनवाकर चलवाया करते थे.

इसे भी पढ़ें:-शातिर ठग: मोबाइल कवर में कांच का टुकड़ा रखकर 7 हजार में बेचा, अरेस्ट

मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव इमटोरी के जंगल से अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने सभी से सख्ती से पूछताछ की तो सभी अभियुक्तों ने पुलिस को बताया की वो किस तरिके से ऐसे वारदातों को अंजाम दिया करते थे. फिलहाल पुलिस सभी पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है.
-सर्वेश मिश्र, एएसपी

Intro:SLUG -Fraud disclosure from insurance companies

एंकर - हापुड़ पुलिस ने एक बड़े शातिर गैंग का खुलासा करते हुए करोड़ो रूपये के नए वाहनों को बरामद किया है पुलिस ने शातिर ठगो के पास से करोड़ो रूपये के 5 ट्रैक्टर, तीन कार और दो ट्रको को बरामद किया है पकड़े गए शातिर ठग बड़े शातिर तरिके से पहले तो वाहनों को चोरी होना दिखाया करते थे और फिर उनके फर्जी तरिके से थानों में अभियोग पंजीकृत कराकर बीमा कम्पनियो से करोड़ो रूपये का क्लेम ले लिया करते थे और फिर उन वाहनों पर फर्जी तरिके से नंबर प्लेट, चैसिस नंबर और कागजात बनवा लिया करते थे जिनको पुलिस ने शातिर ठगो के पास से बरामद कर लिया।

बाईट - सर्वेश मिश्र (एएसपी हापुड़)

Body:वीओ - पुलिस अधिकारियो के अनुसार थाना हाफिजपुर पुलिस ने एक ऐसे गैंग के आठ अभियुक्तों मासूक अली, परवेज, कामरान, साजिद, नौखिल, आसिफ, ताहिर और दिलशाद को गिरफ्तार किया है जोकि फर्जी तरिके से पहले तो वाहनों को चोरी होना दिखाया करते थे और फिर उनका अलग अलग थानों में अभियोग पंजीकृत कराकर बीमा कम्पनियो से करोड़ो रूपये का क्लेम ले लिया करते थे और जब उनपर रूपये खत्म हो जाया करते तथे तो फिर उसी अंदाज में वो वाहनों को चोरी होना दिखाया करते थे और फिर कम्पनियो से क्लेम ले लिया करते थे और फिर उन वाहनों को कही छिपाकर कुछ दिनों बाद उनपर बड़े शातिर तरिके से उन वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट, फर्जी चेसिस नंबर और कागजात बनवाकर चलवाया करते थे।

Conclusion:वीओ फाईनल - मुखबिर की सुचना के आधार पर पुलिस ने गांव इमटोरी के जंगल से अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया और पुलिस ने सभी से सख्ती से पूछताछ की तो सभी अभयुक्तो ने पुलिस को बताया की वो किस तरिके से ऐसे वारदातों को अंजाम दिया करते थे फिलहाल पुलिस सभी पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.