ETV Bharat / state

हापुड़ः बाप ने ही दी थी बेटे की सुपारी, 2 लाख में हुआ था सौदा - पिता ने की बेटे की हत्या

यूपी के हापुड़ जिले में हुई गाजियाबाद के युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि बेटे के मंहगे शौक और मारपीट की वजह से परेशान होकर बेटे की सुपारी दे दी थी. वहीं पुलिस ने आरोपी पिता और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपियों के पास से एक लाख 30 हजार रुपये बरामद किया है.

hapur news
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पिता.
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 6:39 PM IST

हापुड़ः जिले में रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपने बेटे की हत्या की सुपारी इसलिए दे दी कि उसके शौक बड़े थे. पुलिस ने युवक की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी पिता और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

बता दें कि 22 जुलाई को सिम्भावली थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया. जब एक युवक का कार में खून से लथपथ शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. कार से मिले आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस से मृतक की पहचान ऋषभ तोमर के रूप में हुई. इसकी सूचना मृतक ऋषभ तोमर के परिजनों को दी गई. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

पुलिस जांच में चौंकाने वाला मामला सामने आया. पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता कमल चंद तोमर अपने बेटे के महंगे शौकों से परेशान था. जिन्हें पूरा नहीं करने पर ऋषभ तोमर परिजनों के साथ मारपीट करता था. इससे दुखी होकर पिता कमल चंद तोमर ने अपने दोस्तों प्रमोद कुमार और कमल पाल पड़ोसी के साथ मिलकर बेटे की हत्या करने की दो लाख रुपये की सुपारी दे डाली.

21 जुलाई को प्रमोद कुमार ने ऋषभ तोमर को हापुड़ बुला लिया. उस शराब पिलाकर नशे की हालत में सिम्भावली थाना क्षेत्र के जंगल में ले गए और उसकी कार में ही सीट से बंधकर धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद प्रमोद कुमार और कमल पाल मौके से फरार हो गए. हत्या में शामिल पिता कमल चंद तोमर सहित उनके दो दोस्त को गिरफ्तार कर उनके पास से एक लाख 30 हजार रुपये बरामद कर पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया. ​

हापुड़ः जिले में रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपने बेटे की हत्या की सुपारी इसलिए दे दी कि उसके शौक बड़े थे. पुलिस ने युवक की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी पिता और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

बता दें कि 22 जुलाई को सिम्भावली थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया. जब एक युवक का कार में खून से लथपथ शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. कार से मिले आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस से मृतक की पहचान ऋषभ तोमर के रूप में हुई. इसकी सूचना मृतक ऋषभ तोमर के परिजनों को दी गई. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

पुलिस जांच में चौंकाने वाला मामला सामने आया. पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता कमल चंद तोमर अपने बेटे के महंगे शौकों से परेशान था. जिन्हें पूरा नहीं करने पर ऋषभ तोमर परिजनों के साथ मारपीट करता था. इससे दुखी होकर पिता कमल चंद तोमर ने अपने दोस्तों प्रमोद कुमार और कमल पाल पड़ोसी के साथ मिलकर बेटे की हत्या करने की दो लाख रुपये की सुपारी दे डाली.

21 जुलाई को प्रमोद कुमार ने ऋषभ तोमर को हापुड़ बुला लिया. उस शराब पिलाकर नशे की हालत में सिम्भावली थाना क्षेत्र के जंगल में ले गए और उसकी कार में ही सीट से बंधकर धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद प्रमोद कुमार और कमल पाल मौके से फरार हो गए. हत्या में शामिल पिता कमल चंद तोमर सहित उनके दो दोस्त को गिरफ्तार कर उनके पास से एक लाख 30 हजार रुपये बरामद कर पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया. ​

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.