हापुड़: जनपद में ट्रैफिक पुलिस के कारनामे ने एक किसान को परेशानी में डाल दिया है. यहां ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट ट्रैक्टर चलाने और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने पर तीन हजार रुपये का ई-चालान कर दिया. जब किसान को इसकी सूचना मिली तो उसके होश उड़ गए.
अब किसान पिछले 15 दिनों से अधिकारियों को यह समझाने का प्रयास कर रहा है कि साहब ट्रैक्टर चलाते समय हेलमेट नहीं पहना जाता और न ही खेत की जुताई के समय ड्राइविंग लाइसेंस रखा जाता है. वहीं ट्रैफिक पुलिस प्रभारी उक्त मामले को टेक्निकल मिस्टेक बता रहे हैं और जल्द ही इसे सही करने की बात कह रहे हैं.
बिना हेलमेट ट्रैक्टर चलाने पर किसान का कटा चालान
- मामला जनपद के गढ़मुक्तेश्वर का है.
- यहां एक किसान का बिना हेलमेट ट्रैक्टर चलाने और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने पर ई-चालान कर दिया गया.
- किसान देवेंद्र कुमार ने बताया कि उनके पास एक ट्रैक्टर है, जो उनकी माता शकुंतला देवी के नाम है.
- पीड़ित किसान का कहना है कि उनके मोबाइल पर ई-चालान का मैसेज आया.
- चालान में उनके ट्रैक्टर का नंबर UP37-F- 9760 दर्शाया गया और चालान की तीन हजार की रकम दर्शाई गई.
- किसान देवेंद्र कुमार जब आरटीओ ऑफिस चालान लेकर पहुंचा तो आरटीओ विभाग ने इस चालान को ट्रैफिक पुलिस का बता कर उसे उनके पास जाने के लिए कहा.
- पीड़ित किसान देवेंद्र के ई-चालान को देखकर ट्रैफिक पुलिस भी हैरान रह गई.
- अब ट्रैफिक पुलिस प्रभारी उक्त मामले को टेक्निकल मिस्टेक बता रहे हैं.