हापुड़: उत्तर प्रदेश में सरकारी किताबें बेचने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा है. हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के सरकारी बीआरसी के गोदाम में सरकारी किताबें चोरी करने वाले शिक्षा विभाग के दो कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार (Education department employee arrested) किया है. ये कर्मचारी सरकारी किताबें कार में रखकर कबाड़ की दुकान में बेचने आए थे.
इसी दौरान किसी ने उन्हें ये कारनामा करते हुए देख लिया और पुलिस को इस बारे में सूचित कर दिया. पुलिस ने शिक्षा विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना पर एबीएसए पंकज चतुर्वेदी थाने पहुंचे और दोनों आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने इनके पास से 25 बंडल किताबें बरामद (government books recovered in hapur) की हैं.
एबीएसए पंकज चतुर्वेदी ने बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी कि जो पुस्तकें निशुल्क बच्चों को वितरण के लिए आई थी, बीआरसी के ही कुछ कर्मचारी उन्हें बेचने के लिए ले जा रहे थे. मौके पर जाकर देखा गया तो पुस्तकें बरामद हुईं, जो पुस्तकें बरामद हुई है वह बीआरसी में ही निशुल्क वितरण के लिए आई थी. इस संबंध में विधिक कार्रवाई की जा रही है. निशुल्क पुस्तकों के करीब 25 बंडल बरामद हुए हैं. आरोपी कर्मचारी परवेज समेत एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: यूपी में प्राइवेट पब्लिकेशंस की 300 करोड़ की किताबें बेचने में लगा शिक्षा विभाग, खरीदने का बना रहे दबाव