हापुड़ः पूरे प्रदेश के साथ जिले में अब शीत लहर शुरू हो गई है. ऐसे में रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और हाईवे किनारे गुजर-बसर करने वालों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं.ठंड से ठिठुरते गरीबों व बेसहारा लोगों की अब जिला प्रशासन ने सुध ली है. डीएम और एसपी ने गुरुवार की रात को शहर में भ्रमण कर गरीबों व बेसहारा लोगों को कंबल वितरित किए. इसके साथ ही अलाव और रैन बसेरों की स्थिति का भी जायजा लिया.
डीएम अनुज सिंह और एसपी दीपक भूकर गुरुवार रात को शहर का निरीक्षण किया. सबसे पहले डीएम और एसपी रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां पर ठंड से ठिठुरते हुए गरीब व असहाय लोगों को कंबल वितरित किए. इसके बाद बस अड्डा और हाईवे पर पहुंचे, यहां भी ठंड से ठिठुरते हुए लोगों को कंबल वितरित किया. इसके साथ ही डीएम और एसपी ने क्षेत्र में अलाव और नगर पालिकाओं द्वारा बनाए गए रैन बसेरों की व्यवस्था देखी और मौजूद कर्मचारियों को दिशा- निर्देश दिए. वहीं कंबल पाकर रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और सड़क किनारे रहने वाले लोगों के चेहर खिल गए. कंबल पाने वाले लोगों ने जिला प्रशासन के साथ सरकार भी धन्यवाद दिया.
इसे भी पढ़ें-हापुड़ में बेखौफ बदमाश, बिजली विभाग के कर्मचारी से लाखों की लूट
डीएम अनुज सिंह ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप गरीब व असहाय लोगों को कंबल वितरित किए जा रहे हैं. किसी भी व्यक्ति को सर्दी में सड़कों पर रात न बितानी पड़े इसके लिए रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि ठंड में किसी भी गरीब व असहाय व्यक्ति को सड़कों पर या खुले में रात नहीं गुजारने दी जाएगी. उनके लिए जगह-जगह रैन बसेरों की व्यवस्था कर दी गई है. डीएम ने बताया कि एसडीएम और अन्य अधिकारी गांवों में भ्रमण कर रहे हैं और जरूरतमंद लोगों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कंबल वितरित करा रहे हैं.