हापुड़: हापुड़ में रविवार को युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. कहा जा रहा है कि हत्या से पहले युवक के हाथ पैर बांधे गये थे और उसको जमकर टॉर्चर भी किया गया था. युवक के शरीर पर चोट के निशान भी है. गढ़ सीओ आशुतोष शिवम ने कहा युवक की पहचान हो गयी है. जल्दी ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.
हापुड़ में शवों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. जनपद हापुड़ के गढ़ कोतवाली क्षेत्र के बदरखा रजवाहे में एक अज्ञात युवक का शव पानी में उतराता हुआ रविवार को मिला. युवक के हाथ और पैर टेप से बंधे हुए थे. उसके शरीर पर चोटों के निशान थे. आशंका जताई जा रही है कि युवक के हाथ और पैर बांधकर उसे टॉर्चर करने के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई.
इसके बाद शव यहां फेंक दिया गया है. बदरखा रजवाहे के पास शव को देखकर राहगीरों ने पुलिस को शव की सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर जांच के लिए फॉरेंसिक टीम भी पहुंची. इस टीम ने सुराग जुटाने की कोशिश की. युवक की जेब से एक आईडी बरामद हुई. इससे युवक की पहचान अमरोहा निवासी सरफराज के रूप में हुई.
पुलिस ने युवक के परिजनों से संपर्क करके सूचना दी है. हापुड़ में मर्डर के मामले में गढ़ सीओ आशुतोष शिवम का कहना है कि गढ़ कोतवाली क्षेत्र के बदरखा रजवाहे के पास युवक के शव की सूचना मिली थी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. युवक की पहचान हो गई है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. (Crime News UP)
ये भी पढ़ें- बीजेपी नेता रूबी आसिफ खान को जान से मारने की धमकी, दो आरोपी हिरासत में