ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मासूम की मौत, ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा - हापुड़ सड़क दुर्घटना

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से एक मासूम की मौत (Hapur Accident innocent death) हो गई. इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
ट्रैक्टर ट्रॉली से मासूम की मौत
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 10:55 PM IST

हापुड़: जनपद में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला. तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक मासूम बच्चे की जान ले ली. वाहन की चपेट में आने से घर के बाहर खेल रहे एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. मासूम की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ओर परिजनों ने इस दौरान जमकर हंगामा किया.

पूरा मामला जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव जादोपुर का है. गांव जादोपुर निवासी विनोद का डेढ़ वर्षीय पुत्र युवान उर्फ कुटकुट घर के बाहर खेल रहा था, तभी वह तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गया. ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल होने के बाद कुछ देर में ही मासूम की मौत हो गई. मासूम की मौत होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. देखते ही देखते मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गए. ग्रामीणों ने आरोपी ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर जमकर हंगामा किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.पुलिस ने ग्रामीणों को समझा- बुझाकर शांत किया.

इसे भी पढ़े-मुजफ्फरनगर में बोलेरो ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दंपती और बेटे की मौत

इस मामले में मृतक मासूम के पिता की ओर से आरोपी ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ पिलखुवा कोतवाली में तहरीर दी गई है. ग्रामीणों का आरोप है कि चालक तेज गति के साथ ट्रैक्टर ट्राली निकालते हैं, जिसके कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं.इस पूरे मामले पर कोतवाली प्रभारी नीरज सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से मासूम बच्चे की मौत हो गई है. मृतक बच्चे के पिता की तहरीर पर ग्राम सिखेड़ा निवासी आरिफ और ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. मासूम बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-अलीगढ़ में ट्रैफिक सिपाही की सड़क दुर्घटना में मौत

हापुड़: जनपद में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला. तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक मासूम बच्चे की जान ले ली. वाहन की चपेट में आने से घर के बाहर खेल रहे एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. मासूम की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ओर परिजनों ने इस दौरान जमकर हंगामा किया.

पूरा मामला जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव जादोपुर का है. गांव जादोपुर निवासी विनोद का डेढ़ वर्षीय पुत्र युवान उर्फ कुटकुट घर के बाहर खेल रहा था, तभी वह तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गया. ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल होने के बाद कुछ देर में ही मासूम की मौत हो गई. मासूम की मौत होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. देखते ही देखते मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गए. ग्रामीणों ने आरोपी ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर जमकर हंगामा किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.पुलिस ने ग्रामीणों को समझा- बुझाकर शांत किया.

इसे भी पढ़े-मुजफ्फरनगर में बोलेरो ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दंपती और बेटे की मौत

इस मामले में मृतक मासूम के पिता की ओर से आरोपी ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ पिलखुवा कोतवाली में तहरीर दी गई है. ग्रामीणों का आरोप है कि चालक तेज गति के साथ ट्रैक्टर ट्राली निकालते हैं, जिसके कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं.इस पूरे मामले पर कोतवाली प्रभारी नीरज सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से मासूम बच्चे की मौत हो गई है. मृतक बच्चे के पिता की तहरीर पर ग्राम सिखेड़ा निवासी आरिफ और ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. मासूम बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-अलीगढ़ में ट्रैफिक सिपाही की सड़क दुर्घटना में मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.