ETV Bharat / state

सड़क जाम कर रहे अधिवक्ताओं पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, 6 घायल

हापुड़ में पुलिसकर्मियों ने कोतवाली के बाहर आंदोलन कर रहे अधिवक्ताओं को दौड़ा दौड़ाकर पीटा. जहां कई अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए. एएसपी ने जिला कचेहरी के बाहर भारी पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दिया गया है.

Advocates blocked road in Hapur
Advocates blocked road in Hapur
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 29, 2023, 10:06 PM IST

एएसपी मुकेश मिश्रा ने बताया.

हापुड़: सदर कोतवाली क्षेत्र के तहसील चौराहे पर महिला अधिवक्ता पर दर्ज मुकदमे को लेकर प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं के आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया. जहां सड़क जाम किए अधिवक्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच नोकझोंक हो गई. देखते ही देखते अधिवक्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच हाथपाई शुरू हो गई. मामला बढ़ता देख पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज कर दिया. अधिवक्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच हुई झड़प में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने हापुड़ कचहरी के बाहर भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया है.

दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड पर बाइक सवार एक पुलिसकर्मी के साथ एक महिला अधिवक्ता समेत 2 कार सवारों के बीच नोकझोंक हुई थी. इस नोकझोंक का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महिला अधिवक्ता समेत 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. महिला अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद हापुड़ बार अधिवक्ताओं और गाजियाबाद बार अधिवक्ताओं ने जिला तहसील चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर जाम लगा दिया. साथ ही कोतवाली पुलिस का घेराव कर आंदोलन करने लगे. जहां पुलिसकर्मियों की अधिवक्ताओं से नोकझोंक हो गई. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने अधिवक्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर लाठियों से मारना पीटना शुरू कर दिया. जहां कई अधिवक्ता नाले में गिर गए, इसके बावजूद पुलिसकर्मी अधिवक्ताओं को पीट रहे थे. पुलिस की लाठीचार्ज में 3 अधिवक्ता गंभीर रूप से लहूलुहान हो गए.

एएसपी मुकेश मिश्रा ने बताया कि 25 अगस्त को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में एक सिपाही की वर्दी पकड़कर उसकी नेम प्लेट को महिला अधिवक्ता द्वारा नोंचा गया था. साथ ही महिला अधिवक्ता के साथ रहे युवक ने पुलिसकर्मी के साथ गाली गलौज करते हुए अभद्रता की थी. इस मामले में पुलिसकर्मी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर 41 वन का नोटिस भी तामिल किया गया था. एसपी ने बताया कि वह महिला गाजियाबाद बार की सम्मानित अधिवक्ता थी. जिसे लेकर हापुड़ और गाज़ियाबाद बार के सदस्यों ने तहसील चौराहे पर धरना कर रास्ता जाम कर दिया था. घंटों जाम रहे रास्ते की वजह से आम जनता परेशान होने लगी थी. पुलिसकर्मियों द्वारा समझाने के बाद अधिवक्ताओं ने अभद्रता शुरू कर दी.


एसपी ने बताया कि मामला बढ़ता देख क्षेत्राधिकारी ने समझाने की कोशिश की. इसके बाद अधिवक्ताओं ने क्षेत्राधिकारी से अभद्रता शुरू कर दी. देखते ही देखते अधिवक्ताओं ने एक पुलिसकर्मी और आम पब्लिक को पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने लाठियां फटकार कर लोगों को वहां से खदेड़ दिया. इस दौरान अधिवक्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प में 3 पुलिसकर्मी और 3 अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का मेडिकल कराया जा रहा है.मौके पर स्थिति सामान्य है. इस मामले में जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं- राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सपा नेता गुलशन यादव गिरफ्तार, मारपीट के मामले में चल रहे थे फरार

यह भी पढे़ं- Murderer Girlfriend: पुराने प्रेमी से पीछा छुड़ाने के लिए युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर मार डाला, ऐसे हुआ खुलासा

एएसपी मुकेश मिश्रा ने बताया.

हापुड़: सदर कोतवाली क्षेत्र के तहसील चौराहे पर महिला अधिवक्ता पर दर्ज मुकदमे को लेकर प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं के आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया. जहां सड़क जाम किए अधिवक्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच नोकझोंक हो गई. देखते ही देखते अधिवक्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच हाथपाई शुरू हो गई. मामला बढ़ता देख पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज कर दिया. अधिवक्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच हुई झड़प में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने हापुड़ कचहरी के बाहर भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया है.

दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड पर बाइक सवार एक पुलिसकर्मी के साथ एक महिला अधिवक्ता समेत 2 कार सवारों के बीच नोकझोंक हुई थी. इस नोकझोंक का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महिला अधिवक्ता समेत 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. महिला अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद हापुड़ बार अधिवक्ताओं और गाजियाबाद बार अधिवक्ताओं ने जिला तहसील चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर जाम लगा दिया. साथ ही कोतवाली पुलिस का घेराव कर आंदोलन करने लगे. जहां पुलिसकर्मियों की अधिवक्ताओं से नोकझोंक हो गई. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने अधिवक्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर लाठियों से मारना पीटना शुरू कर दिया. जहां कई अधिवक्ता नाले में गिर गए, इसके बावजूद पुलिसकर्मी अधिवक्ताओं को पीट रहे थे. पुलिस की लाठीचार्ज में 3 अधिवक्ता गंभीर रूप से लहूलुहान हो गए.

एएसपी मुकेश मिश्रा ने बताया कि 25 अगस्त को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में एक सिपाही की वर्दी पकड़कर उसकी नेम प्लेट को महिला अधिवक्ता द्वारा नोंचा गया था. साथ ही महिला अधिवक्ता के साथ रहे युवक ने पुलिसकर्मी के साथ गाली गलौज करते हुए अभद्रता की थी. इस मामले में पुलिसकर्मी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर 41 वन का नोटिस भी तामिल किया गया था. एसपी ने बताया कि वह महिला गाजियाबाद बार की सम्मानित अधिवक्ता थी. जिसे लेकर हापुड़ और गाज़ियाबाद बार के सदस्यों ने तहसील चौराहे पर धरना कर रास्ता जाम कर दिया था. घंटों जाम रहे रास्ते की वजह से आम जनता परेशान होने लगी थी. पुलिसकर्मियों द्वारा समझाने के बाद अधिवक्ताओं ने अभद्रता शुरू कर दी.


एसपी ने बताया कि मामला बढ़ता देख क्षेत्राधिकारी ने समझाने की कोशिश की. इसके बाद अधिवक्ताओं ने क्षेत्राधिकारी से अभद्रता शुरू कर दी. देखते ही देखते अधिवक्ताओं ने एक पुलिसकर्मी और आम पब्लिक को पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने लाठियां फटकार कर लोगों को वहां से खदेड़ दिया. इस दौरान अधिवक्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प में 3 पुलिसकर्मी और 3 अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का मेडिकल कराया जा रहा है.मौके पर स्थिति सामान्य है. इस मामले में जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं- राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सपा नेता गुलशन यादव गिरफ्तार, मारपीट के मामले में चल रहे थे फरार

यह भी पढे़ं- Murderer Girlfriend: पुराने प्रेमी से पीछा छुड़ाने के लिए युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर मार डाला, ऐसे हुआ खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.