हापुड़: जिले में लॉकडाउन के दौरान बफर जोन में तैनात बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी (लाइनमैन) को करंट लगने की सूचना से हड़कंप मच गया. लाइनमैन ट्रांसफॉर्मर फॉल्ट ठीक करते समय करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया. अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
आपको बता दें साबिर अली नामक लाइनमैन बिजली विभाग में फॉल्ट की सूचना मिलने पर रामपुर रोड़ स्थित बिजली घर में ट्रांसफॉर्मर में फॉल्ट ठीक कर रहा था तभी अचानक हाईवोल्टेज लाइन में करंट आ गया और वह बुरी तरह झुलस गया. आस-पास मौजूद लोगों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां साबिर अली की उपचार के दौरान मौत हो गई.
बिजली विभाग के अधिकारी घटना के पांच घंटे बीत जाने के बाद भी अस्पताल में नहीं पहुंचे, जिस पर मृतक के परिजनों ने नाराजगी जाहिर की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.