हापुड़: जनपद थाना धौलाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. रविवार को एक तेज रफ्तार कार ने ट्रैक्टर- ट्रॉली में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए. घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
मिली जानकारी के मुताबिक, धौलाना क्षेत्र के गांव देहरा निवासी मुस्तकीम और अंसार दादरी से मंडी में धान उतार कर ट्रैक्टर-ट्रॉली से वापिस धौलाना आ रहे थे. धौलाना में तेज रफ्तार कार ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की ट्रैक्टर के दो टुकडे़ हो गए. ट्रैक्टर सवार 2 लोग और कार सवार 3 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: सहारनपुर में पिकअप और बाइक की जोरदार भिड़ंत, एक की मौत