ETV Bharat / state

छह साल की मासूम का शव संदूक से बरामद, जानें क्या है मामला - हापुड़ की खबरें

दो दिन से लापता 6 साल की मासूम का शव पड़ोस के घर में एक संदूक में मिला. इस घर के बाहर ताला लगा था. परिजनों को शक होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने ताला तोड़कर संदूक के अंदर से मासूम बच्ची के शव को निकाला. आशंका है कि दुष्कर्म के बाद मासूम की हत्या कर शव संदूक में छुपा दिया.

छह साल की मासूम का शव संदूक से बरामद, जानें क्या है मामला
छह साल की मासूम का शव संदूक से बरामद, जानें क्या है मामला
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 6:31 PM IST

Updated : Dec 4, 2021, 6:44 PM IST

हापुड़ : जनपद कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में लापता 6 साल की मासूम बच्ची का शव एक बंद घर के संदूक में मिलने से सनसनी फैल गई. बच्ची 2 दिन से लापता थी. पुलिस ने मासूम बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, जिस घर से शव बरामद हुआ, उसके मालिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

छह साल की मासूम का शव संदूक से बरामद, जानें क्या है मामला

पूरा मामला जनपद हापुड़ के हापुड़ कोतवाली क्षेत्र का है जहां एक 6 साल की मासूम बच्ची 2 दिन से लापता थी. दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली इस मासूम बच्ची की तलाश में परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई. मृत बच्ची के पड़ोस में ही एक बंद मकान से बदबू आने पर परिजनों को शक हुआ. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बंद मकान का ताला तोड़ा. अंदर जाकर देखा तो सभी के होश उड़ गए. बदबू एक बंद संदूक से आ रही थी. संदूक खोलकर देखा गया तो इसके अंदर मासूम बच्ची का शव रखा था. आशंका जताई जा रही है कि मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें : छह साल की बच्ची की अयोध्या में रेप के बाद हत्या, आरोपी ताऊ और उसका दोस्त गिरफ्तार


दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

दो दिन से लापता 6 साल की मासूम का शव पड़ोस के घर में एक संदूक में मिला. इस घर के बाहर ताला लगा था. परिजनों को शक होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने ताला तोड़कर संदूक के अंदर से मासूम बच्ची के शव को निकाला. आशंका है कि किसी ने दुष्कर्म के बाद मासूम की हत्या कर शव संदूक में छुपा दिया.

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बच्ची के पीड़ित पिता ने कहा कि पड़ोसी पर उसे पहले से शक था. इसी लिए उन्होंने सीसीटीवी कैमरा भी लगवा दिया था. सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है कि आरोपी बच्ची को बाइक पर बिठाकर साथ ले गया.


क्या बोले अधिकारी

हापुड़ एएसपी सर्वेश मिश्र ने बताया कि 6 साल की मासूम बच्ची दो दिन से लापता थी. जानकारी मिलने पर पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी. परिजनों के सूचना देने पर पुलिस ने बच्ची का शव बंद घर में एक संदूक से बरामद किया है. मासूम बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट होने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा.

मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम आरोपियों को पकड़ने और मामले की गहनता से जांच करने में जुट गई है. वहीं, जिस घर से शव बरामद हुआ, उसके मालिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Dec 4, 2021, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.