ETV Bharat / state

ममता बनर्जी का चेक हो डीएनए, श्रीराम का विरोध करने वाला नहीं हो सकता हिंदू: बीजेपी नेता - latest news of mamta banerjee

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजनक विनीत शारदा हापुड़ में एक बैठक में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन और ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने केंद्र की योजनाओं के बारे में भी व्यापारियों को बताया.

मीडिया से बातचीत करते बीजेपी नेता विनीत शारदा.
author img

By

Published : Jun 8, 2019, 2:57 PM IST

हापुड़: जिले की हैंडलूम नगरी पिलखुवा में पहुंचे भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने व्यापारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की जीत पर व्यापारियों को शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा व्यापारियों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर पीएम मोदी को धन्यवाद भी दिया.

मीडिया से बातचीत करते बीजेपी नेता विनीत शारदा.

क्या बोले विनीत शारदा

  • सपा-बसपा का गठबंधन ठगों का और मतलब का गठबंधन था.
  • ये गठबंधन नहीं सांप और नेवले की जोड़ी थी और सांप और नेवले की दोस्ती ज्यादा दिन नहीं चला करती.
  • फैसला उनको करना है कि इनमें कौन नेवला और कौन सांप था.
  • यूपी की 22 करोड़ जनता के भविष्य के खिलवाड़ करने की कोशिश ये सांप और नेवला कर रहे थे.
  • 15 साल बसपा और सपा के कुशासन, भ्रष्टाचार, लूट, डकैती, हत्या, रंगदारी से यूपी जल रहा था.
  • ममता बनर्जी का डीएनए चेक होना चाहिए.
  • ममता बनर्जी हिन्दू हैं भी या नहीं, इसका उन्हें जवाब देना चाहिए.
  • भगवान श्री राम का जो देश में विरोध करता है, मुझे नहीं लगता वो हिंदू है.
  • भगवान श्री राम का श्राप लेकर नरक में भी जगह नहीं मिलेगी.

हापुड़: जिले की हैंडलूम नगरी पिलखुवा में पहुंचे भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने व्यापारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की जीत पर व्यापारियों को शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा व्यापारियों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर पीएम मोदी को धन्यवाद भी दिया.

मीडिया से बातचीत करते बीजेपी नेता विनीत शारदा.

क्या बोले विनीत शारदा

  • सपा-बसपा का गठबंधन ठगों का और मतलब का गठबंधन था.
  • ये गठबंधन नहीं सांप और नेवले की जोड़ी थी और सांप और नेवले की दोस्ती ज्यादा दिन नहीं चला करती.
  • फैसला उनको करना है कि इनमें कौन नेवला और कौन सांप था.
  • यूपी की 22 करोड़ जनता के भविष्य के खिलवाड़ करने की कोशिश ये सांप और नेवला कर रहे थे.
  • 15 साल बसपा और सपा के कुशासन, भ्रष्टाचार, लूट, डकैती, हत्या, रंगदारी से यूपी जल रहा था.
  • ममता बनर्जी का डीएनए चेक होना चाहिए.
  • ममता बनर्जी हिन्दू हैं भी या नहीं, इसका उन्हें जवाब देना चाहिए.
  • भगवान श्री राम का जो देश में विरोध करता है, मुझे नहीं लगता वो हिंदू है.
  • भगवान श्री राम का श्राप लेकर नरक में भी जगह नहीं मिलेगी.
Intro:SLUG - BJP NETA VINIT SHARDA 
स्थान हापुड़
दिनांक 08 जून 2019
रिपोर्ट प्रवीण शर्मा

नोट फीड एफटीपी पर UP-HPU- BJP NETA VINIT SHARDA 08 JUN 2019 के नाम से है


एंकर - हापुड़ की हैंडलूम नगरी पिखुआ में पहुंचे भाजपा व्यापार प्रकोष्ट के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने पिलखुआ के दर्जनों व्यापारियों के साथ मीटिंग की और बीजेपी की जीत पर व्यापारियों को सुभकामनाये दी। वही केंद्र सरकार द्वारा व्यापारियों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर पीएम मोदी को धन्यवाद भी किया और विनीत शारदा ने व्यापारियों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओ के बारे में बताया। 


हैंडलूम नगरी पिलखुआ पहुंचे भाजपा व्यापार प्रकोष्ट के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा का बयान। सपा , बसपा और ममता बेनर्जी पर जमकर साधा निशाना ---




सपा बसपा पर निशाना साधते हुए कहा ये ठगो का और मतलबी का गठबंधन था -- विनीत शारदा 

ये गठबंधन नहीं सांप और नेवले की जोड़ी थी और सांप और नेवले की दोस्ती ज्यादा दिन नहीं चला करती --- शारदा 

फैसला इनको आपमें में करना है कौन नेवला थी और कौन सांप था --- शारदा 

यूपी की 22 करोड़ जनता के भविष्य के खिलवाड़ करने की कोशिश ये सांप और नेवला कर रहे थे --- शारदा 

15 साल बसपा और सपा का कुशासन भ्रष्टाचार रहा, लूट,डकैती, हत्या, रंगदारी  के यूपी जल रहा था ---शारदा 


ममता बेनर्जी का डीएनए चेक होना चाहिए -- शारदा 

ममता बेनर्जी  हिन्दू है भी या नहीं उसका जवाब देना चाहिए - शारदा 

भगवान श्री राम का जो देश में विरोध करता है मुझे नहीं लगता वो हिन्दू होगी --- शारदा 

भगवान श्री राम का श्राप लेकर कहा जाएगी,नर्क में जगह नहीं मिलेगी --- शारदा 


हमें मुस्लिमो ने 10 प्रतिशत वोट दिया है ---- शारदा 

एक पति , तीन पत्निया और 18 बच्चे ये नहीं चलेगा -- शारदा 




Body:प्रवीण शर्मा


Conclusion:हापुड़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.