ETV Bharat / state

हापुड़: मेस का खाना खाने के बाद कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यायल की कई छात्राओं की बिगड़ी तबीयत - हापुड़ लेटेस्ट न्यूज

etv bharat
छात्राओं की बिगड़ी तबियत
author img

By

Published : May 15, 2022, 9:03 AM IST

Updated : May 15, 2022, 1:21 PM IST

08:49 May 15

मेस का खाना खाने के बाद कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यायल की कई छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई है. अस्पताल में इलाज जारी है. मौके पर डीएम समेत कई अधिकारी पहुंचे हैं.

बच्चों का इलाज करते हुए डॉक्टर

हापुड़: बाबूगढ़ थाना क्षेत्र स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शनिवार की रात मेस का खाना खाने से कई छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई. इस दौरान छात्राओं के सीने में दर्द और सांस लेने में परेशानी होने लगी. कई छात्राओं की तबीयत एक साथ बिगड़ने से विद्यालय में हड़कंप मच गया. शिक्षकों ने फौरन इसकी सूचना अधिकारियों को दी और छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल अस्पताल में छात्राओं का इलाज चल रहा है.

बता दें कि मेस का खाना खाने के बाद कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं की तबीयत बिगड़ने के बाद 11 छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्राओं का हाल जानने के लिए जिलाधिकारी मेधा रूपम और बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी मेधा रूपम ने खाने के सैंपल जांच के लिए भिजवाए हैं.

बीमार छात्रा खुशी ने बताया कि खाना खाने के बाद अचानक पेट में दर्द हुआ और चक्कर आने लगे. इसके बाद तबीयत बिगड़ती चली गई. छात्रा ने बताया कि टीचर्स ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल उन्हें अब आराम है. वहीं, बच्चों का इलाज कर रहे डॉ. अशरफ ने बताया कि अस्पताल में 11 बच्चे आए थे. सभी बच्चों को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. 3 बच्चों की हालत गंभीर थी, जिन्हें ऑक्सीजन लगाई गई है. अस्पताल में अभी अन्य 8 बच्चों में सभी की तबीयत ठीक है.

यह भी पढ़ें- बरेली: जिम में झड़प के बाद दबंगों ने की फायरिंग, फूंका घर

अस्पताल के डॉ. अशरफ ने बताया कि 11 बच्चे अस्पताल पहुंचे हैं, जबकि बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता का कहना है कि करीब 10 बच्चों की तबीयत खराब हुई है. अर्चना गुप्ता ने बताया कि गर्मी की वजह से बच्चों को फूड पॉइजनिंग हुई है. 10 में से 8 बच्चे अभी ठीक हैं, दो बच्चों का इलाज जारी है. अर्चना गुप्ता का यह भी कहना है कि खाने की वजह से परेशानी नहीं हुई है, क्योंकि 7 और बच्चों ने और पूरे स्टॉफ ने यही खाना खाया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

08:49 May 15

मेस का खाना खाने के बाद कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यायल की कई छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई है. अस्पताल में इलाज जारी है. मौके पर डीएम समेत कई अधिकारी पहुंचे हैं.

बच्चों का इलाज करते हुए डॉक्टर

हापुड़: बाबूगढ़ थाना क्षेत्र स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शनिवार की रात मेस का खाना खाने से कई छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई. इस दौरान छात्राओं के सीने में दर्द और सांस लेने में परेशानी होने लगी. कई छात्राओं की तबीयत एक साथ बिगड़ने से विद्यालय में हड़कंप मच गया. शिक्षकों ने फौरन इसकी सूचना अधिकारियों को दी और छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल अस्पताल में छात्राओं का इलाज चल रहा है.

बता दें कि मेस का खाना खाने के बाद कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं की तबीयत बिगड़ने के बाद 11 छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्राओं का हाल जानने के लिए जिलाधिकारी मेधा रूपम और बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी मेधा रूपम ने खाने के सैंपल जांच के लिए भिजवाए हैं.

बीमार छात्रा खुशी ने बताया कि खाना खाने के बाद अचानक पेट में दर्द हुआ और चक्कर आने लगे. इसके बाद तबीयत बिगड़ती चली गई. छात्रा ने बताया कि टीचर्स ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल उन्हें अब आराम है. वहीं, बच्चों का इलाज कर रहे डॉ. अशरफ ने बताया कि अस्पताल में 11 बच्चे आए थे. सभी बच्चों को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. 3 बच्चों की हालत गंभीर थी, जिन्हें ऑक्सीजन लगाई गई है. अस्पताल में अभी अन्य 8 बच्चों में सभी की तबीयत ठीक है.

यह भी पढ़ें- बरेली: जिम में झड़प के बाद दबंगों ने की फायरिंग, फूंका घर

अस्पताल के डॉ. अशरफ ने बताया कि 11 बच्चे अस्पताल पहुंचे हैं, जबकि बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता का कहना है कि करीब 10 बच्चों की तबीयत खराब हुई है. अर्चना गुप्ता ने बताया कि गर्मी की वजह से बच्चों को फूड पॉइजनिंग हुई है. 10 में से 8 बच्चे अभी ठीक हैं, दो बच्चों का इलाज जारी है. अर्चना गुप्ता का यह भी कहना है कि खाने की वजह से परेशानी नहीं हुई है, क्योंकि 7 और बच्चों ने और पूरे स्टॉफ ने यही खाना खाया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 15, 2022, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.