हापुड़: जनपद हापुड़ के एक गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब पुलिस को एक दंपति पर तेजाब डालने की सूचना मिली. पुलिस और उच्चधिकरियों ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया. पुलिस ने फोरेंसिक टीम को घटना स्थल पर बुलाकर मामले कि गहनता से जांच कराई. पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है, साथ ही रंजिशन घटना को अंजाम देने का मामला मान कर जांच कर रही है.
पिलखुआ थाना क्षेत्र के सिखेड़ा गांव दंपति सलीम अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता है. सलीम ने गांव के ही कुछ लोगों पर तेजाब डालकर जलाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है. हालांकि पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है. जिसके बाद इस मामले में पुलिस अधिकारियों द्वारा उच्च जांच के आदेश दे दिए गए हैं. मौके पर फोरेंसिक टीम से भी घटना स्थल का निरीक्षण कराते हुए पुलिस स्थानीय ग्रामीणों से भी पुछताछ कर रही है.
बताया जा रहा है कि सलीम का किसी से पुरनी रंजिश को लेकर मुकदमा चल रहा है. शायद इसी को लेकर उक्त घटना को अंजाम दिया गया है या फिर कोई और वजह है, जिसको लेकर पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर गहनता से जांच कर रही है. वहीं, सलीम की पत्नी की हालत को गम्भीर देखते हुए उसे दिल्ली के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.