हापुड़: गढ़ कोतवाली क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपशब्द कहने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वीडियो में लोगों द्वारा मना करने के बाद भी युवक लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
वीडियो गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के नयागांव इनायतपुर का बताया जा रहा है. 2 मिनट के वीडियो में एक युवक प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को अपशब्द कह रहा था. वीडियो में अपशब्द कहने वाले युवक को लोग मना कर रहे थे. इसके बाद भी वह लगातार गाली गलौज कर रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए गढ़मुक्तेश्वर पुलिस को वीडियो की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश में जुट गई. पुलिस ने वीडियो की जांच करते हुए गुरुवार को ग्राम नयागांव इनायतपुर निवासी जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया.
गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक युवक प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा था. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है. फिलहाल इस गाली-गलौज होने के कारण इस खबर में वीडियो नहीं लगाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- बकरी और मलबे को लेकर दो समुदाय के लोग भिड़े, पत्थरबाजी में कई लोग घायल
यह भी पढ़ें- जीजा-साले ने किडनैपिंग की झूठी रिपोर्ट लिखायी, पुलिस जांच में खुली पोल