सीतापुरः रविवार को जिले की सिधौली कोतवाली क्षेत्र के हाइवे पर बियर से लदी एक डीसीएम डिवाडर से टकराकर पलट गई. अहमदपुर जट के सामने हुए इस हादसे में एक बाइक सवार युवक बाइक सहित डीसीएम के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, डीसीएम चालक भी डीसीएम के नीचे दब गया. उसे घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों और क्रेन की मदद से बाहर निकाला. डीसीएम पलटने से करीब घंटों तक सड़क जाम रही. वहीं, इसी बीच इंसानियत को शर्मसार करने वाला नजारा भी देखने को मिला, जहां स्थानीय और राहगीर डीसीएम से दबे लोगों को बचाने की जगह बियर की बोतलों को लूट रहे हैं.
सिधौली कोतवाली प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि हापुड़ से लखनऊ की ओर जा रही एक डीसीएम अहमदपुर जट गांव के निकट डिवाइडर से टकराकर अचानक पलट गई. इसी दौरान गढ़िया हसनपुर निवासी मोहम्मद अहमद पुत्र के स्वाग (35) महमूदाबाद चौराहा स्थित अपनी दुकान पर जाते समय डीसीएम के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः Mathura Road Accident: एक्सप्रेस वे पर बस पलटी, 3 लोगों की मौत 22 अन्य घायल
आनन-फानन में क्षेत्र अधिकारी सिधौली कई थानों की पुलिस अहमदपुर जट पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. कई और लोगों के दबे होने की आशंका के चलते आनन-फानन में क्रेन बुलाकर डीसीएम को सीधा करवाया गया. इस दौरान नेशनल हाईवे पर भारी जाम की स्थिति रही. डीसीएम के नीचे दबे ड्राइवर को बाहर निकालकर इलाज के लिए भेज दिया गया है. मौके पर उप जिलाधिकारी राखी वर्मा क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र, अटरिया थाना अध्यक्ष राम प्रकाश सहित कई थानों की पुलिस मौजूद रही.
ये भी पढ़ेंः Umesh Pal Murder Case : दूसरे गनर को गंभीर हालत में लाया गया PGI, बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर