हमीरपुर: जिले के मौदहा कोतवाली थाना क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फायरिंग कर दी. इस दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया. बता दें कि गांव अरतरा में कंसवध मेले का आयोजन चल रहा है. मेला देखने आए दो युवक आपस में भिड़ गए.
फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति के बाएं हाथ में गोली लग गई. जिससे वह घायल हो गया. घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है. फायरिंग में घायल जीतू प्रकाश (30 वर्षीय) पुत्र भगवानदीन का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति स्थिर है. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक भरत कुमार ने बताया कि जीतू अपने दोस्त के साथ एकांत में तमंचा लोड कर रहा था. तभी फायर हो गया. क्राइम इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की है. मामले की जांच चल रही है, जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.
इसे पढे़ं- ट्रेन में सीट के नीचे 3 दिन की बच्ची को छोड़ा, सफाई कर्मचारी को बिलखती हुई मिली