हमीरपुर: मौदहा तहसील परिसर स्थित सभागार में मंगलवार को आयोजित समाधान दिवस पर अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला. उपजिलाधिकारी अजीत परेस समाधान दिवस पर आमजनों की समस्याओं का संज्ञान ले रहे थे. इसी बीच खाली घड़े लेकर कई महिलाएं पहुंच गईं और पानी की समस्या को दूर करने की मांग करने लगीं.
एसडीएम के आश्वासन पर थमा महिलाओं का आक्रोश
जानकारी के मुताबिक, मौदहा तहसील के कुम्हरौड़ा मोहल्ले में पेयजल की समस्या को लेकर सभासद छोटे लाल प्रजापति के नेतृत्व में कई महिलाओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं सहित अन्य लोग खाली घड़े लेकर तहसील परिसर में समाधान दिवस पर पहुंच गए. जहां उन्होंने उपजिलाधिकारी से मोहल्ले में व्याप्त पानी की समस्या को दूर करने की मांग की. इस पर उपजिलाधिकारी ने समस्या का निदान जल्द कराने का आश्वासन दिया, तब जाकर आक्रोशित महिलाएं तहसील परिसर से लौटीं.
पानी के लिए महिलाओं को करनी पड़ती है भारी मशक्कत
सभासद छोटे लाल प्रजापति ने बताया कि पेयजल की समस्या विकराल रूप ले चुकी है. पेयजल की जरूरत को पूरा करने के लिए महिलाओं को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए कई बार जिले के अधिकारियों से गुहार लगाई गई, लेकिन फिर भी समस्या जस की तस बनी हुई है. उन्होंने बताया कि दो साल पहले बुंदेलखंड पैकेज से पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था, लेकिन उस टंकी से अभी तक जलापूर्ति शुरू नहीं हो सकी है.