ETV Bharat / state

हमीरपुर: महिला ने तीन लोगों पर लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक महिला ने तीन लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला ने तीनों के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी.

महिला ने लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप
महिला ने लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 5:33 PM IST

हमीरपुर: जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने मंगलवार को तीन लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाकर सनसनी मचा दी. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस जांच में जुट गई. हालांकि छानबीन के बाद पुलिस ने मामले को झूठा करार देते हुए मामले का पटाक्षेप कर दिया. पुलिस ने बताया कि महिला ने अपने भाई को बचाने के लिए सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात मुस्कुरा थाना क्षेत्र के निवासी महिला जिला मुख्यालय निवासी अपनी मौसी के घर जाने के लिए निकली थी. इसी समय रास्ते में गांव के कुछ लोग बोलेरो गाड़ी के साथ मिल गए और उसे घर तक छोड़ने की बात कह कर गाड़ी में बैठा लिया. महिला ने आरोप लगाया कि गाड़ी में बैठने के बाद तीन लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और उसे रास्ते में उतार कर फरार हो गए. इसके बाद महिला सुमेरपुर थाने में तहरीर देने पहुंची, जिसके बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गए.

वहीं सीओ सदर अनुराग सिंह ने बताया कि 23 जून को मुस्कुरा थाना क्षेत्र निवासी मुन्ना उर्फ धांधू ने अपनी पुत्री के अपहरण के संबंध में मुकदमा लिखाया था, जिसमें सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला का भाई वांछित चल रहा है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए निरंतर दबिश दे रही है.

उन्होंने बताया कि महिला ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराने वाले वादी व उनके परिजनों के विरुद्ध आरोप लगाया गया है. जो प्रथम दृष्टया झूठा प्रतीत हो रहा है. हालांकि इस मामले की विस्तृत जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी.

हमीरपुर: जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने मंगलवार को तीन लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाकर सनसनी मचा दी. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस जांच में जुट गई. हालांकि छानबीन के बाद पुलिस ने मामले को झूठा करार देते हुए मामले का पटाक्षेप कर दिया. पुलिस ने बताया कि महिला ने अपने भाई को बचाने के लिए सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात मुस्कुरा थाना क्षेत्र के निवासी महिला जिला मुख्यालय निवासी अपनी मौसी के घर जाने के लिए निकली थी. इसी समय रास्ते में गांव के कुछ लोग बोलेरो गाड़ी के साथ मिल गए और उसे घर तक छोड़ने की बात कह कर गाड़ी में बैठा लिया. महिला ने आरोप लगाया कि गाड़ी में बैठने के बाद तीन लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और उसे रास्ते में उतार कर फरार हो गए. इसके बाद महिला सुमेरपुर थाने में तहरीर देने पहुंची, जिसके बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गए.

वहीं सीओ सदर अनुराग सिंह ने बताया कि 23 जून को मुस्कुरा थाना क्षेत्र निवासी मुन्ना उर्फ धांधू ने अपनी पुत्री के अपहरण के संबंध में मुकदमा लिखाया था, जिसमें सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला का भाई वांछित चल रहा है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए निरंतर दबिश दे रही है.

उन्होंने बताया कि महिला ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराने वाले वादी व उनके परिजनों के विरुद्ध आरोप लगाया गया है. जो प्रथम दृष्टया झूठा प्रतीत हो रहा है. हालांकि इस मामले की विस्तृत जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.