हमीरपुर: कोविड-19 महामारी से निपटने को लेकर वॉलंटियर्स तैयार किए जा रहे हैं, जो लोगों के बीच पहुंचकर उन्हें कोरोना महामारी से बचने और बचाने के तरीकों से रूबरू कराएंगे. इसी के मद्देनजर गुरुवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुछेछा में राष्ट्रीय सेवायोजना इकाई के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षण में तीन कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया. इस दौरान वॉलंटियर्स को अपनी सुरक्षा करते हुए समाज को इस बीमारी से बचाव के टिप्स दिए गए.
वॉलंटियर्स को दिया गया प्रशिक्षण
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश चंद्रा ने महाविद्यालय के सभागार में राष्ट्रीय सेवायोजना की इकाइयों के छात्र-छात्राओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से कोरोना से बचाव के लिए महत्वपूर्ण साधन जैसे हैण्डवॉश, सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग, दस्ताने पहनना आदि का प्रशिक्षण दिया. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए सजग रहना होगा.
बीमारी का प्रसार तेजी से हो रहा है. इसलिए बहुत ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है. डॉ. महेश चंद्रा ने छात्र-छात्राओं के सवालों के जवाब भी दिए. ज्यादातर छात्र-छात्राओं ने कोरोना को लेकर फैली भ्रांतियों से जुड़े सवाल किए.
लोगों को करें जागरूक
लॉजिस्टिक मैनेजर अजय कुमार ने वॉलंटियर्स को अपनी सुरक्षा करने के साथ-साथ आम लोगों को कैसे कोरोना से बचाव के तरीके और लक्षणों के विषय में जानकारी दी. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सत्येंद्र सिंह ने राष्ट्रीय सेवायोजना के स्वयं सेवकों से अपील की है कि वह इस प्रशिक्षण से जो भी ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं, उसको अपने लिए तथा अपने आसपास रहने वाले लोगों को जागरूक करने में प्रयोग करें. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस महामारी काल में सुरक्षित किया जा सके.