ETV Bharat / state

हमीरपुर हाईवे पर अज्ञात वाहन से कुचलकर दो युवकों की मौत - हमीरपुर हाईवे

यूपी के हमीरपुर जिले के भरुआ सुमेरपुर के कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन से कुचलकर दो बाइक सवारों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 18, 2024, 8:47 AM IST

हमीरपुर : जिले के भरुआ सुमेरपुर के कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन से कुचलकर दो बाइक सवारों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया है. पुलिस ने दोनों मृतकों की शिनाख्त कर घटना की सूचना परिजनों को सूचना दी है. दर्दनाक हादसा हाईवे में इंगोहटा और मौदहा के बीच हुआ.

दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत : पुलिस के मुताबिक, बुधवार की रात करीब 9 बजे के आसपास बाइक सवार दो युवक सुमेरपुर से मौदहा की ओर जा रहे थे. मौदहा की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने दोनों बाइक सवारों को सीधी टक्कर मारी और कुचलता हुआ निकल गया. जिससे दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे को अंजाम देने वाला चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया है. दोनों युवकों की पहचान जलालपुर के रहने वाले लाखन (22) व गुरुदहा के राधे (20) के रूप में हुई है.

घायल युवकों को भिजवाया सीएचसी : हमीरपुर एसपी के पीआरओ ने मीडिया सेल द्वारा दी जानकारी में बताया गया कि घटना की सूचना के बाद सुमेरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मोटरसाइकिल सवार दोनों घायल युवकों को सीएचसी भिजवाया गया, वहीं हादसे में घायल दोनों युवकों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, घटना करने वाले ट्रक की सीसीटीवी फुटेज व अन्य माध्यम से जानकारी की जा रही है. परिजनों की तहरीर के बाद कार्रवाई की जाएगी.

हमीरपुर : जिले के भरुआ सुमेरपुर के कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन से कुचलकर दो बाइक सवारों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया है. पुलिस ने दोनों मृतकों की शिनाख्त कर घटना की सूचना परिजनों को सूचना दी है. दर्दनाक हादसा हाईवे में इंगोहटा और मौदहा के बीच हुआ.

दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत : पुलिस के मुताबिक, बुधवार की रात करीब 9 बजे के आसपास बाइक सवार दो युवक सुमेरपुर से मौदहा की ओर जा रहे थे. मौदहा की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने दोनों बाइक सवारों को सीधी टक्कर मारी और कुचलता हुआ निकल गया. जिससे दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे को अंजाम देने वाला चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया है. दोनों युवकों की पहचान जलालपुर के रहने वाले लाखन (22) व गुरुदहा के राधे (20) के रूप में हुई है.

घायल युवकों को भिजवाया सीएचसी : हमीरपुर एसपी के पीआरओ ने मीडिया सेल द्वारा दी जानकारी में बताया गया कि घटना की सूचना के बाद सुमेरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मोटरसाइकिल सवार दोनों घायल युवकों को सीएचसी भिजवाया गया, वहीं हादसे में घायल दोनों युवकों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, घटना करने वाले ट्रक की सीसीटीवी फुटेज व अन्य माध्यम से जानकारी की जा रही है. परिजनों की तहरीर के बाद कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : सीतापुर में बड़ा हादसा; चीनी मिल में बॉयलर फटने से छत गिरी, 3 मजदूरों की मौत

यह भी पढ़ें : कोहरे में डिवाइडर से टकराई कार, रियल एस्टेट कारोबारी के बेटे की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.