हमीरपुर: जिले के भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की रात नेशनल हाईवे 34 पर दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़त हो गई. इसमें एक ट्रक हेल्पर की मौके पर मौत हो गई. दोनों वाहनों के चालक और एक हेल्पर बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![क्षतिग्रस्त ट्रक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-hmr-01-one-killed-three-injured-road-accident-upc10087_24072022173859_2407f_1658664539_370.jpg)
![क्षतिग्रस्त ट्रक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-hmr-01-one-killed-three-injured-road-accident-upc10087_24072022173859_2407f_1658664539_448.jpg)
यह भी पढे़ं:यूपी में डंपर ने मारी टक्कर, 6 कांवड़ियों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष भरत कुमार और पुलिस बल ने घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद केबिन से बाहर निकलवाकर उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. इस घटना से बाद हाईवे में लंबा जाम लग गया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे कराकर यातायात सुचारू कराया. हेल्पर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप