हमीरपुर: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले NH34 हाईवे के बेतवा नदी पुल पर आज दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. जिसमें एक ट्रक अनियंत्रित होकर बेतवा नदी में जा गिरा तो दूसरा पुल की रेलिंग पर लटक गया. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर नदी में गिरे तमिलनाडु के ट्रक से दो शवों को बाहर निकाला है. अनुमान लगाया जा रहा है कि ये दोनों शव खलासी और चालक हैं. ये दोनों शव गोताखोरों की मदद से बाहर निकाले जा सके हैं तो वहीं, पुल पर लटके दूसरे ट्रक को क्रेन की मदद से साइड किया गया.
बता दें कि हमीरपुर से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे 34 पर बेतवा पुल पर एक भीषण हादसा हो गया है. यहां पुल पर दो ट्रकों की आपस में भिडंत हो गई, जिससे एक ट्रक नदी में गिर गया. जबकि दूसरा पुल से लटका हुआ था. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. जिनके शव को पुलिस और गोताखोरों ने बरामद कर लिया है. जबकि और लोगों की तलाश जारी है. सीओ सदर विवेक यादव ने बताया कि नदी में गिरे तमिलनाडु नंबर के ट्रक से दो शव बरामद हुए हैं. जबकि पुल से लटके ट्रक को वहां से हटा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें - महोबा: दलित युवक के साथ दबंगों ने की हैवानियत, पढ़िए पूरी खबर
मृतकों की हुई पहचान: वहीं, हमीरपुर सड़क हादसे में मारे गए दोनों शवों की पहचान हो गई है. शवों की शिनाख्त तमिलनाडु के नमक्कल जिला के रहने वाले ट्रक चालक वेलू स्वामी पुत्र रंगा स्वामी और खलासी शिवाराज करुप्पन के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों के परिजनों को फोन कर घटना की सूचना दे दी है. बताया जा रहा है कि तमिलनाडु के ट्रक में माचिस भरा हुआ था. वहीं, दूसरा ट्रक मौरंग से ओवरलोड था. हमीरपुर के पास बेतवा पुल पर ट्रक का अचानक टायर फट जाने से ट्रक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही एक अन्य ट्रक से जा टकराई. इस घटना में एक ट्रक जहां नदी में जा गिरा तो वहीं दूसरा पुल की रेलिंग से टकराकर लटक गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप