हमीरपुरः 13 मार्च को दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौटे दो तबलीगी जमातियों की पहली कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग को उनकी फाइनल रिपोर्ट आने का इंतजार है. दो दिन बाद आने वाली फाइनल रिपोर्ट तक उन्हें क्वारंटाइन करके रखा जाएगा.
दिल्ली मरकज में शामिल जमातियों के पकड़े जाने के बाद जिला प्रशासन ने पूछताछ एवं उनकी चिकित्सकीय जांच की. इन जमातियों ने 13 मार्च को जमात से वापस लौटने की बात बताई. जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने दोनों का सैंपल लेकर कोरोना वायरस की जांच के लिए लखनऊ भेजा. साथ ही उन्हें छानी सीएचसी में क्वारंटाइन कर दिया. इसके अलावा उनके परिजनों को घर पर ही क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए. 48 घंटे से अधिक समय बाद दोनों की प्रथम जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.
सीएमओ डॉ. आरके सचान ने बताया कि फाइनल रिपोर्ट आने में दो दिन और लगेंगे, जिसके आने के बाद ही आगे कोई निर्णय लिया जाएगा. तब तक दोनों लोगों को छानी सीएचसी में क्वारंटाइन करके रखा जाएगा.
सीओ सदर अनुराग सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय के रहने वाले मार्च महीने की शुरुआत में तबलीगी जमात में भाग लेने के लिए दिल्ली मरकज पहुंचे थे. कुछ दिन बिताने के बाद दोनों 14 मार्च को वापस हमीरपुर आ गए और अपने-अपने घरों में परिवार के साथ रह रहे थे. उनके पड़ोसियों ने स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को सूचना दी थी.