ETV Bharat / state

सर्राफा की दुकान में डकैती डालने वाले दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

हमीरपुर जिले में पुलिस मुठभेड़ में दो फरार चल रहे बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाशों में सर्राफा व्यापारी की दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया था.

etv bharat
बदमाश
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 9:30 AM IST

हमीरपुरः जिले में स्थित सुभाष बाजार में सोमवार रात सर्राफा व्यापारी की दुकान में लूट हुई थी. लूट की घटना में शामिल पच्चीस हजार के इनामी दो अन्य वांछित अभियुक्त बुधवार रात पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गये हैं. मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस को देखकर गोली चला दी. गोली अपर पुलिस अधीक्षक के बुलेट प्रूफ जैकेट में जा लगी, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्री कराया गया है.

थाना कोतवाली क्षेत्र के सुभाष बाजार स्थित अली ब्रदर्स ज्वैलर्स की दुकान में सोमवार रात 2 से 3 बजे के आसपास डकैती पड़ी थी. सीसीटीवी फुटेज में दिखे पांच बदमाशों ने चौराहे पर तैनात दो चौकीदारों को बंधक बनाकर दुकान की शटर और चैनल को कटर से काटकर इस डकैती को अंजाम दिया था. बदमाश दुकान में रखी जेवरों से भरी तिजोरी उठा ले गए थे. इस घटना से हड़कंप मच गया था.

डीआईजी चित्रकूटधाम मंडल बांदा डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर जल्द से जल्द खुलासा किए जाने का आश्वासन दिया था. पुलिस ने डकैती डालने वाले दो बदमाश टीटू पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी आगरा व रवि पुत्र पप्पू सिंह फिरोजाबाद को पहले ही मुठभेड़ के बाद दबोच लिया था. पूछताछ के दौरान घटना में शामिल अन्य दो बदमाश दौलत राम निवासी ग्राम नगला गडरिया जनपद फिरोजाबाद व गोरेलाल पुत्र ललिता निवासी लल्ली का डेरा थाना कुरारा हमीरपुर के नाम प्रकाश में आए थे.

दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगी हुई थी, तभी बुधवार रात मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति पतारा मोड़ थाना कुरारा में हैं. उपरोक्त सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर, प्रभारी निरीक्षक थाना कुरारा एवं एसओजी टीम प्रभारी मौके पर पहुंच गए. एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया, तभी बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई. इस दौरान गोली अपर पुलिस अधीक्षक के बुलेट प्रूफ जैकेट में जा लगी. पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की गई और मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए.

कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं. पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके से दोनों के कब्जे से दो अवैध तमंचा व कारतूस, घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई है. साथ ही एक पूर्व में एक सुनार की दुकान से चोरी की गई तिजोरी को भी बरामद किया गया है. पुलिस द्वारा अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि एसपी शुभम पटेल ने घटना के खुलासे को लेकर एसओजी सहित कई टीमों को लगाया था. टीम को घटना स्थल से बरामद हुए लोहे के सब्बल से पुलिस को सबसे सटीक क्लू मिला. इस सब्बल को घटना से एक दिन पूर्व ही पुलिस ऑफीसर्स क्लब के पास डेरा डाले लोहा पीटने वाले पछइयां लोहारों से बनवाया गया था, जिसे बनाने वाले ने भी पहचान लिया था. इसके बाद से पुलिस को एक-एक करके घटना के क्लू मिलते चले गए.

पढ़ेंः 17 साल से साधु बनकर पुलिस को चकमा दे रहा था लूट का आरोपी, गिरफ्तार

हमीरपुरः जिले में स्थित सुभाष बाजार में सोमवार रात सर्राफा व्यापारी की दुकान में लूट हुई थी. लूट की घटना में शामिल पच्चीस हजार के इनामी दो अन्य वांछित अभियुक्त बुधवार रात पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गये हैं. मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस को देखकर गोली चला दी. गोली अपर पुलिस अधीक्षक के बुलेट प्रूफ जैकेट में जा लगी, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्री कराया गया है.

थाना कोतवाली क्षेत्र के सुभाष बाजार स्थित अली ब्रदर्स ज्वैलर्स की दुकान में सोमवार रात 2 से 3 बजे के आसपास डकैती पड़ी थी. सीसीटीवी फुटेज में दिखे पांच बदमाशों ने चौराहे पर तैनात दो चौकीदारों को बंधक बनाकर दुकान की शटर और चैनल को कटर से काटकर इस डकैती को अंजाम दिया था. बदमाश दुकान में रखी जेवरों से भरी तिजोरी उठा ले गए थे. इस घटना से हड़कंप मच गया था.

डीआईजी चित्रकूटधाम मंडल बांदा डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर जल्द से जल्द खुलासा किए जाने का आश्वासन दिया था. पुलिस ने डकैती डालने वाले दो बदमाश टीटू पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी आगरा व रवि पुत्र पप्पू सिंह फिरोजाबाद को पहले ही मुठभेड़ के बाद दबोच लिया था. पूछताछ के दौरान घटना में शामिल अन्य दो बदमाश दौलत राम निवासी ग्राम नगला गडरिया जनपद फिरोजाबाद व गोरेलाल पुत्र ललिता निवासी लल्ली का डेरा थाना कुरारा हमीरपुर के नाम प्रकाश में आए थे.

दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगी हुई थी, तभी बुधवार रात मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति पतारा मोड़ थाना कुरारा में हैं. उपरोक्त सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर, प्रभारी निरीक्षक थाना कुरारा एवं एसओजी टीम प्रभारी मौके पर पहुंच गए. एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया, तभी बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई. इस दौरान गोली अपर पुलिस अधीक्षक के बुलेट प्रूफ जैकेट में जा लगी. पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की गई और मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए.

कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं. पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके से दोनों के कब्जे से दो अवैध तमंचा व कारतूस, घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई है. साथ ही एक पूर्व में एक सुनार की दुकान से चोरी की गई तिजोरी को भी बरामद किया गया है. पुलिस द्वारा अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि एसपी शुभम पटेल ने घटना के खुलासे को लेकर एसओजी सहित कई टीमों को लगाया था. टीम को घटना स्थल से बरामद हुए लोहे के सब्बल से पुलिस को सबसे सटीक क्लू मिला. इस सब्बल को घटना से एक दिन पूर्व ही पुलिस ऑफीसर्स क्लब के पास डेरा डाले लोहा पीटने वाले पछइयां लोहारों से बनवाया गया था, जिसे बनाने वाले ने भी पहचान लिया था. इसके बाद से पुलिस को एक-एक करके घटना के क्लू मिलते चले गए.

पढ़ेंः 17 साल से साधु बनकर पुलिस को चकमा दे रहा था लूट का आरोपी, गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.