हमीरपुरः जिले में अलग-अलग जगह हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. हादसों को अंजाम देने वाले ट्रक चालक फरार हैं.
पहला हादसा सुमेरपुर थाना क्षेत्र में हुआ है. यहां एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी. ट्रक लेकर चालक फरार हो गया. हादसे में बांदा जनपद में सिन्धन गांव के रहने वाले अंशू, रामू और भोला गंभीर घायल हो गए. सुमेरपुर सीएचसी में तैनात डॉक्टर अलीम ने बताया की हादसे में तीनों गंभीर घायल हैं और पैरों में फ्रेक्चर भी हुआ है इसलिए सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
दूसरा हादसा मौदहा कोतवाली क्षेत्र में बड़े चौराहे के पास नेशनल हाईवे पर हुआ. इस हादसे में भी अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी सहित बच्चोें को टक्कर मार दी. ट्रक लेकर चालक फरार हो गया. पत्नी नीलम की मौत हो गई. पति नीरज पांडेय और बच्चा राघव घायल हो गए. वे महोबा जनपद के तमौरा गांव के रहने वाले हैं. तीनों घायलों को सदर अस्पताल रेफर किया गया है.
तीसरा हादसा सरीला क्षेत्र के चिकासी इलाके के राठ-उरई मार्ग स्थित ग्राम चुरहा के पास हुआ. यहां तेज रफ्तार डंपर व पिकप की जोरदार भिड़ंत हो गई. पिकप चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त जालौन के कस्बा कोंच के कांशीराम कालोनी निवासी निक्की (23) पुत्र श्यामबाबू के रूप में हुई. डंपर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप