हमीरपुर: जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के ममना गांव में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दोनों बदमाशों को अवैध तमंचे और नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि 3 बदमाश मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.
जिले के जलालपुर थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा पुरैनी तिराहे पर बदमाशों की चहलकदमी की सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को दो मोटरसाइकिल पर पांच लोग सवार दिखे. पुलिस टीम द्वारा रोकने पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए अपराधियों की घेराबंदी की गई.
ये भी पढ़ें: किसान ने बनाया भाप से चलने वाला अनोखा इंजन, बदल सकती है बुंदेलखंड के किसानों की तस्वीर
घेराबंदी के दौरान जलालपुर पुलिस ने विष्णु राजपूत और जयप्रकाश लोधी को मौके से गिरफ्तार कर लिया. जबकि तीन अभियुक्त धर्मकांत, मंगल और ललित मौके से फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक 14 दिसंबर 2019 को ग्राम पुरैनी में देसी शराब के ठेके में बदमाशों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें रुपये और अन्य कागजात चोरी किए गए थे.
फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-श्लोक कुमार, पुलिस अधीक्षक