हमीरपुर: जिले के चिकासी क्षेत्र में पत्नी व बच्चों के साथ ससुराल लौट रहे युवक की बाइक में ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक चालक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि पत्नी व मासूम बेटा और बेटी घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जनपद जालौन के थाना आटा अंतर्गत परासन गांव निवासी गीता ने बताया कि उसका भतीजा बलजीत यादव (35) पुत्र फूलसिंह पिछले 7 साल से पत्नी माया, 8 साल के बेटे कृष्णा और 2 साल की बेटी के साथ अपनी ससुराल में जिगनी थाना चिकासी में रहता था. आठ दिन पहले बलजीत का ससुरालीजनों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिस पर बलजीत अपनी पत्नी व बच्चों के साथ अपने गांव परासन चला गया था. उन्होंने आगे बताया कि बलजीत के भाई रंजीत की पत्नी कुसमा ने 19 मई 22 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
जिस पर रंजीत के ससुरालीजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराया था. इसी मामले में बलजीत बुधवार को राजीनामा करने के लिए रुका हुआ था. इसके बाद वह दोपहर में पत्नी व बच्चों को बाइक पर बैठाकर अपनी ससुराल जिगनी आ रहा था. तभी जिगनी गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार चालक की मौत हो गई. जबकि पत्नी व मासूम बेटी और बेटा घायल हो गए. इस मामले में चिकासी थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है.
यह भी पढे़ं: ईंट भट्टे पर जा रहे मजदूर को डंपर ने मारी टक्कर, मौत