ETV Bharat / state

पिता की पिस्टल से खेल रहे दो मासूम भाइयों से दबा ट्रिगर, गोली लगने से छोटे भाई की मौत - Hamirpur latest news

हमीरपुर में पिता की पिस्टल से खेल रहे मासूम की गोली लगने से मौत हो गई. आखिर यह हादसा कैसे हुआ चलिए जानते हैं.

Etv bahrat
पिता की लाइसेंसी पिस्टल से खेल रहे दो मासूम भाइयों में ट्रिगर दबने से चली गोली,छोटे भाई की हुई मौत
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 8:43 PM IST

हमीरपुर: जिले के विवांर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पिता की लाइसेंसी पिस्टल से दो मासूम बच्चे खेल रहे थे. इस बीच अचानक पिस्टल का ट्रिगर दब गया. दो वर्ष के मासूम के मुंह को चीरती हुई गोली निकल गई. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पिस्टल कब्जे में लेकर निरस्तीकरण के लिए भेज दी है.

उमरी गांव के जयराम पुत्र बालादीन कुशवाहा के नाम पिस्टल का लाइसेंस है. वह विकासखंड मुस्करा में सचिव के पद पर तैनात है. दोपहर में जयराम लोड की हुई पिस्टल कमरे में रखकर कुछ और काम करने लगा. इस दौरान बड़ा पुत्र पिस्टल से खेलने लगा. छोटा पुत्र सिद्धार्थ (2) भी पिस्टल से खेलने में जुट गया. दोनों एक दूसरे की ओर पिस्टल की नोक दिखाकर मार देने के लिए कहने लगे. इस बीच अचानक पिस्टल का ट्रिगर दब गया. पिस्टल से निकली गोली छोटे बेटे सिद्धार्थ के मुंह को चीरती हुई निकल गई. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

परिजन उसे अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पुलिस क्षेत्राधिकारी मौदहा विवेक कुमार ने बताया कि खेल-खेल में दो छोटे भाइयों में पिस्टल से गोली चली है. घटना एक्सिडेंटल है इसलिये किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है, पिस्टल को कब्जे में लेकर निरस्तीकरण के लिए भेजा जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हमीरपुर: जिले के विवांर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पिता की लाइसेंसी पिस्टल से दो मासूम बच्चे खेल रहे थे. इस बीच अचानक पिस्टल का ट्रिगर दब गया. दो वर्ष के मासूम के मुंह को चीरती हुई गोली निकल गई. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पिस्टल कब्जे में लेकर निरस्तीकरण के लिए भेज दी है.

उमरी गांव के जयराम पुत्र बालादीन कुशवाहा के नाम पिस्टल का लाइसेंस है. वह विकासखंड मुस्करा में सचिव के पद पर तैनात है. दोपहर में जयराम लोड की हुई पिस्टल कमरे में रखकर कुछ और काम करने लगा. इस दौरान बड़ा पुत्र पिस्टल से खेलने लगा. छोटा पुत्र सिद्धार्थ (2) भी पिस्टल से खेलने में जुट गया. दोनों एक दूसरे की ओर पिस्टल की नोक दिखाकर मार देने के लिए कहने लगे. इस बीच अचानक पिस्टल का ट्रिगर दब गया. पिस्टल से निकली गोली छोटे बेटे सिद्धार्थ के मुंह को चीरती हुई निकल गई. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

परिजन उसे अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पुलिस क्षेत्राधिकारी मौदहा विवेक कुमार ने बताया कि खेल-खेल में दो छोटे भाइयों में पिस्टल से गोली चली है. घटना एक्सिडेंटल है इसलिये किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है, पिस्टल को कब्जे में लेकर निरस्तीकरण के लिए भेजा जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.