हमीरपुर: जिले की संसदीय सीट पर चौथे चरण के तहत 29 अप्रैल को होने वाले मतदान का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में पुलिस बल और चुनाव कर्मियों की रवानगी से पहले ट्रेनिंग दी गई. इस ट्रेनिंग में बाहर से आए पुलिस बल के जवान भी शामिल रहे.
चुनाव प्रेक्षक की मौजूदगी में जिला निर्वाचन अधिकारी, डीआईजी ने पुलिसकर्मी और चुनाव कर्मचारियों को मतदान के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया. कर्मचारियों को रविवार को पोलिंग पार्टियों के साथ रवाना कर दिया जाएगा.
जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि जिले की संसदीय सीट पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए सभी 927 पोलिंग बूथों पर मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा. बाहर से आने वाला पुलिस बल भी आ चुका है.
उन्होंने बताया कि संसदीय क्षेत्र में ऐसे पोलिंग बूथ चिन्हित किए गए हैं, जहां से लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी. सभी बूथों पर पेयजल, छाया के लिए शेड, रैंप, पंखा और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है. सभी मतदाता अपनी गाड़ी पोलिंग बूथ की 200 मीटर की परिधि तक ले जा सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ से 100 मीटर की दूरी पर एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है.