ETV Bharat / state

हमीरपुर में ट्रैक्टर ट्राली नाले में गिरी, एक की मौत - हमीरपुर की खबरें

हमीरपुर में ट्रैक्टर ट्राली नाले में गिरने से एक की मौत हो गई है. हादसे में दो व्यक्ति घायल हो गए हैं.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 10, 2024, 9:58 AM IST

हमीरपुर : बिंवार थाना क्षेत्र के ग्राम पाटनपुर में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि तीसरे युवक की मौत हो गई. पुलिस और ग्रामीणों ने दोनों घायलों को कस्बे के सरकारी अस्पताल भेजा है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. घटना की सूचना के बाद सीओ मौदहा ने घटनास्थल की जांच की है. पुलिस का कहना है कि परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

पाटनपुर गांव के प्रधान प्रतिनिधि ब्रजेश सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम ट्रैक्टर लौट रहा था. गांव की हरिजन बस्ती से निकलते वक्त ट्रैक्टर बेकाबू होकर नाले में जा गिरा. इससे ट्रैक्टर में सवार तीन लोग दब गए. ग्रामीणों ने रस्सी बांधकर तीनों को निकाला. हादसे में एक युवक मनीष (31) पुत्र श्रीपाल उर्फ छकोडी निवासी अतरार की मौके पर मौत हो गई.

वहीं, अन्य दो युवक अंकित और रोहित पुत्रगण बच्चू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर तेज गति से जा रहा था तभी बेकाबू होकर नाले में जा गिरा. सीओ मौदहा श्रेयस त्रिपाठी ने बताया कि बताया कि हादसे के मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. परिजनों से तहरीर ली जा रही है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

हमीरपुर : बिंवार थाना क्षेत्र के ग्राम पाटनपुर में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि तीसरे युवक की मौत हो गई. पुलिस और ग्रामीणों ने दोनों घायलों को कस्बे के सरकारी अस्पताल भेजा है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. घटना की सूचना के बाद सीओ मौदहा ने घटनास्थल की जांच की है. पुलिस का कहना है कि परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

पाटनपुर गांव के प्रधान प्रतिनिधि ब्रजेश सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम ट्रैक्टर लौट रहा था. गांव की हरिजन बस्ती से निकलते वक्त ट्रैक्टर बेकाबू होकर नाले में जा गिरा. इससे ट्रैक्टर में सवार तीन लोग दब गए. ग्रामीणों ने रस्सी बांधकर तीनों को निकाला. हादसे में एक युवक मनीष (31) पुत्र श्रीपाल उर्फ छकोडी निवासी अतरार की मौके पर मौत हो गई.

वहीं, अन्य दो युवक अंकित और रोहित पुत्रगण बच्चू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर तेज गति से जा रहा था तभी बेकाबू होकर नाले में जा गिरा. सीओ मौदहा श्रेयस त्रिपाठी ने बताया कि बताया कि हादसे के मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. परिजनों से तहरीर ली जा रही है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर यूपी में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, परीक्षाएं स्थगित, सीएम योगी का आदेश

ये भी पढे़ंः पीएम के दौरे पर अयोध्या को नहीं चलाई स्पेशल ट्रेन, DRM का 2600 किमी दूर ट्रांसफर, उत्तर से दक्षिण गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.