ETV Bharat / state

हमीरपुर: पिछले वर्ष की तुलना में इस बार दोगुना पौधरोपण का लक्ष्य

हमीरपुर जिले में इन दिनों पौधरोपण की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. बीते वर्ष की तुलना में इस साल दोगुना पौधरोपण किए जाने का लक्ष्य है. पिछले वर्ष जिले को 25 लाख पौधों के रोपण का लक्ष्य मिला था, तो वहीं इस वर्ष जिले को कुल 51 लाख पौधों के रोपण का लक्ष्य मिला है.

hamirpur news
दोगुना पौधारोपण का लक्ष्य
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 7:13 PM IST

हमीरपुर: जिले में लगातार बिगड़ रहे पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए वृहद पौधरोपण अभियान की तैयारियां इन दिनों जोर-शोर से चल रही हैं. गड्ढा खोदाई का कार्य पूरा होने के बाद विभागों की तरफ से पौधों की मांग के अनुसार वन विभाग पौधे भेजने का काम कर रहा है. बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष दोगुने पौधे जिलेभर में रोपे जाएंगे.

प्रभागीय वन अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष जिले को 25 लाख पौधों के रोपण का लक्ष्य मिला था. जिसके सापेक्ष जिले में कुल 26 लाख पौधे लगाए गए थे. इनमें 13 लाख पौधे वन विभाग व शेष अन्य विभागों की ओर से लगाए गए थे. जबकि इस वर्ष जिले को कुल 51 लाख पौधों के रोपण का लक्ष्य मिला है. जिसमें 27 लाख पौधे वन विभाग और शेष पौधे अन्य विभागों की ओर से जिले भर में रोपित किए जाने हैं.

प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि वन विभाग की नर्सरियों में पौधे तैयार कर लिए गए हैं. इसके अलावा पौधरोपण का स्थान चिन्हित कर गड्ढा खोदाई का काम भी लगभग पूरा हो चुका है. उन्होंने बताया कि अब वृहद पौधरोपण अभियान में शामिल 13 अन्य विभागों की ओर से पौधों की मांग के अनुसार उन्हें पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

अन्य विभागों की ओर से अभी तक उनके पास 20 लाख पौधों की मांग आ चुकी है. जिनमें 14 लाख पौधों की उठान भी कराई जा चुकी है.

- नरेंद्र सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी

हमीरपुर: जिले में लगातार बिगड़ रहे पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए वृहद पौधरोपण अभियान की तैयारियां इन दिनों जोर-शोर से चल रही हैं. गड्ढा खोदाई का कार्य पूरा होने के बाद विभागों की तरफ से पौधों की मांग के अनुसार वन विभाग पौधे भेजने का काम कर रहा है. बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष दोगुने पौधे जिलेभर में रोपे जाएंगे.

प्रभागीय वन अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष जिले को 25 लाख पौधों के रोपण का लक्ष्य मिला था. जिसके सापेक्ष जिले में कुल 26 लाख पौधे लगाए गए थे. इनमें 13 लाख पौधे वन विभाग व शेष अन्य विभागों की ओर से लगाए गए थे. जबकि इस वर्ष जिले को कुल 51 लाख पौधों के रोपण का लक्ष्य मिला है. जिसमें 27 लाख पौधे वन विभाग और शेष पौधे अन्य विभागों की ओर से जिले भर में रोपित किए जाने हैं.

प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि वन विभाग की नर्सरियों में पौधे तैयार कर लिए गए हैं. इसके अलावा पौधरोपण का स्थान चिन्हित कर गड्ढा खोदाई का काम भी लगभग पूरा हो चुका है. उन्होंने बताया कि अब वृहद पौधरोपण अभियान में शामिल 13 अन्य विभागों की ओर से पौधों की मांग के अनुसार उन्हें पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

अन्य विभागों की ओर से अभी तक उनके पास 20 लाख पौधों की मांग आ चुकी है. जिनमें 14 लाख पौधों की उठान भी कराई जा चुकी है.

- नरेंद्र सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.