ETV Bharat / state

तालिबान समर्थक अफगानिस्तान जाएं: केशव प्रसाद मौर्य - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

हमीरपुर में उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारत में रहकर यदि कोई तालिबान का समर्थन करता है तो वह निश्चित ही भारतरोधी है और ऐसे व्यक्ति को अफगानिस्तान चले जाना चाहिए.

deputy-cm-keshav-prasad-maurya-in-hamirpur
deputy-cm-keshav-prasad-maurya-in-hamirpur
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 4:09 PM IST

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को 92 विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करने जिला मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही 406 करोड़ों रुपए से सड़क व पुल निर्माण की भी घोषणा की. उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तालिबान समर्थकों के खिलाफ जमकर आग उगली. उन्होंने कहा कि अगर भारत में रहकर कोई तालिबान का समर्थन करता है तो वह निश्चित ही भारत विरोधी है और ऐसे व्यक्ति को अफगानिस्तान चले जाना चाहिए.

पत्रकारों से बातचीत करते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान के मजबूत होने के बाद उपजे हालात पर भारत सरकार पैनी नजर रखे हुए है. वहां पर फंसे भारतीयों को निकालने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी राज में विकास का पहिया तेजी से दौड़ रहा है. विपक्षी दलों पर जमकर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के राज में भ्रष्टाचार व गुंडाराज पर पूरी तरह से लगाम लग गई है, इससे विपक्ष पूरी तरह बौखलाया हुआ है.

ये भी पढ़ें- सरकारी मदद की आस: बाढ़ का पानी 31 गांवों में घुसा, 30 हजार लोग हुए प्रभावित

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के राज में विकास का पहिया तेजी से दौड़ रहा है. बुंदेलखंड की बदहाल सड़कों की सूरत आज पूरी तरह से बदल गई है. पहले बुंदेलखंड की सड़कों पर गड्ढे हुआ करते थे. अब यहां पर तेज रफ्तार गाड़ियां फर्राटा भर रही हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है. इसे विपक्ष हजम नहीं कर पा रहा है.

ये भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत नाजुक, दिल्ली से लौटते ही PGI पहुंचे CM योगी

हमीरपुर महोबा संसदीय क्षेत्र से सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में बुंदेलखंड की तस्वीर तेजी से बदल रही है. पहले बुंदेलखंड को बदहाली के लिए जाना जाता था. अब वहां पर विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं. विकास कार्य में दलाली पूरी तरह से बंद हो गई है और जनता के रुपया विकास कार्यों पर ही खर्च हो रहा है.

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को 92 विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करने जिला मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही 406 करोड़ों रुपए से सड़क व पुल निर्माण की भी घोषणा की. उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तालिबान समर्थकों के खिलाफ जमकर आग उगली. उन्होंने कहा कि अगर भारत में रहकर कोई तालिबान का समर्थन करता है तो वह निश्चित ही भारत विरोधी है और ऐसे व्यक्ति को अफगानिस्तान चले जाना चाहिए.

पत्रकारों से बातचीत करते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान के मजबूत होने के बाद उपजे हालात पर भारत सरकार पैनी नजर रखे हुए है. वहां पर फंसे भारतीयों को निकालने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी राज में विकास का पहिया तेजी से दौड़ रहा है. विपक्षी दलों पर जमकर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के राज में भ्रष्टाचार व गुंडाराज पर पूरी तरह से लगाम लग गई है, इससे विपक्ष पूरी तरह बौखलाया हुआ है.

ये भी पढ़ें- सरकारी मदद की आस: बाढ़ का पानी 31 गांवों में घुसा, 30 हजार लोग हुए प्रभावित

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के राज में विकास का पहिया तेजी से दौड़ रहा है. बुंदेलखंड की बदहाल सड़कों की सूरत आज पूरी तरह से बदल गई है. पहले बुंदेलखंड की सड़कों पर गड्ढे हुआ करते थे. अब यहां पर तेज रफ्तार गाड़ियां फर्राटा भर रही हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है. इसे विपक्ष हजम नहीं कर पा रहा है.

ये भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत नाजुक, दिल्ली से लौटते ही PGI पहुंचे CM योगी

हमीरपुर महोबा संसदीय क्षेत्र से सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में बुंदेलखंड की तस्वीर तेजी से बदल रही है. पहले बुंदेलखंड को बदहाली के लिए जाना जाता था. अब वहां पर विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं. विकास कार्य में दलाली पूरी तरह से बंद हो गई है और जनता के रुपया विकास कार्यों पर ही खर्च हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.