हमीरपुर: यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अपने दौरे पर शुक्रवार को हमीरपुर पहुंचे. प्रदेश अध्यक्ष के साथ महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह भी मौजूद रहीं. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार के समर्थन में जमकर कसीदे कढे़.
उनका कहना था कि आजादी के बाद से देश में विकास की जो धारा थम सी गई थी, उसे मोदी सरकार ने रफ्तार देने का काम किया है. महिलाओं के दुख दर्द को समझने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिनों में वह कर दिखाया है जो पिछले 70 सालों में नहीं हो सका था.
अनुच्छेद 370 पर बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा धारा 370 का मसला हो या फिर तीन तलाक पीएम मोदी ने साबित कर दिखाया कि उनका सीना 56 इंच का है.
- मातृशक्ति को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में होने वाले सभी उपचुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत होगी.
- मोदी की सरकार ने अपने 100 दिन के कार्यकाल में वह कर दिखाया है जो करने का साहस पिछले 70 सालों में सरकारें नहीं दिखा पाईं थी.
- गरीब महिलाओं की आंखें खराब होने से बचाई जा सकें, इसके लिए पीएम ने उज्जवला योजना के तहत मुफ्त में गैस कनेक्शन देने की योजना चलाई.
- सरकार ने गरीबों को आवास देने का काम किया है. महिलाओं को शौच के लिए घर के बाहर न जाना पड़े, इसके लिए घर-घर शौचालय बनवाए हैं.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक देश एक विधान और एक निशान के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से धारा 370 हटाने का जो साहसिक फैसला लिया है, उससे देश की जनता नरेंद्र मोदी के साथ है.