हमीरपुर: जिले की सदर तहसील के अंदर बने राजस्व बंदी गृह के भीतर गुरुवार को बैनामा लेखक का शव फांसी के फंदे में लटकता हुआ मिला. इससे तहसील में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पाते ही आनन-फानन में मौके पर सीओ सदर अनुराग सिंह और एसडीएम सदर राजेश चौरसिया पहुंचे और बैनामा लेखक को जिला अस्पताल भिजवाया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जमीन-जायदाद का बैनामा लिखने का करते थे काम
जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय निवासी 40 वर्षीय दिनेश यादव सदर तहसील में बैनामा लेखक थे. वह जमीन, जायदाद के बैनामा लिखने का काम करते थे. दिनेश यादव गुरुवार सुबह तहसील जाने के लिए घर से निकले थे और कुछ ही देर बाद उनका शव राजस्व बंदी गृह के अंदर फांसी के फंदे में लटकता हुआ मिला. आनन-फानन में तहसील कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे सीओ सदर अनुराग सिंह व एसडीएम सदर राजेश चौरसिया ने दिनेश को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दिनेश की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
आत्महत्या के कारणों की हो रही जांच
सीओ सदर अनुराग सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दिनेश को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. साथ ही फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के कारणों की भी जांच की जा रही है.