ETV Bharat / state

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार कार मवेशी से टकराई, पांच घायल - हमीरपुर की न्यूज

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार कार मवेशी से टकराई. हादसे में पांच लोग घायल हो गए.

etv bharat
etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 18, 2024, 10:58 PM IST

हमीरपुर: राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर के दर्शन कर वापस लौट रहे महोबा के भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और वर्तमान में कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन के पुत्र की कार बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में मवेशी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें भाजपा नेता के पुत्र सहित उसके चार साथी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसा देर रात एक्सप्रेस-वे में राठ कोतवाली के धनौरी गांव के निकट हुआ. एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए राठ सीएचसी लाया गया, जहां से भाजपा नेता के पुत्र सहित तीन घायलों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया है.


महोबा निवासी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और वर्तमान में कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन चक्रपाणि त्रिपाठी का पुत्र राममणि अपने साथियों पुष्पराज सिंह, राजा गुप्ता उर्फ ऋषभ, सोनू पांडेय और शिवम के साथ कार से राजस्थान स्थित खाटू श्याम मंदिर दर्शन को गए थे. पांचों युवक कल बुधवार को दिन में राजस्थान से महोबा वापस जाने को निकले थे.

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से जब इनकी कार महोबा की ओर बढ़ रही थी, तभी राठ कोतवाली के अंतर्गत आने वाले धनौरी गांव के निकट कार एक्सप्रेस वे में अचानक आए मवेशी से टकरा गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में पांचों कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. हाईवे की एंबुलेंस और पुलिस की मदद से पांचों घायलों को देर रात इलाज के लिए सीएचसी राठ पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सोनू, शिवम और राममणि को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया गया है.

हमीरपुर: राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर के दर्शन कर वापस लौट रहे महोबा के भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और वर्तमान में कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन के पुत्र की कार बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में मवेशी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें भाजपा नेता के पुत्र सहित उसके चार साथी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसा देर रात एक्सप्रेस-वे में राठ कोतवाली के धनौरी गांव के निकट हुआ. एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए राठ सीएचसी लाया गया, जहां से भाजपा नेता के पुत्र सहित तीन घायलों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया है.


महोबा निवासी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और वर्तमान में कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन चक्रपाणि त्रिपाठी का पुत्र राममणि अपने साथियों पुष्पराज सिंह, राजा गुप्ता उर्फ ऋषभ, सोनू पांडेय और शिवम के साथ कार से राजस्थान स्थित खाटू श्याम मंदिर दर्शन को गए थे. पांचों युवक कल बुधवार को दिन में राजस्थान से महोबा वापस जाने को निकले थे.

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से जब इनकी कार महोबा की ओर बढ़ रही थी, तभी राठ कोतवाली के अंतर्गत आने वाले धनौरी गांव के निकट कार एक्सप्रेस वे में अचानक आए मवेशी से टकरा गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में पांचों कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. हाईवे की एंबुलेंस और पुलिस की मदद से पांचों घायलों को देर रात इलाज के लिए सीएचसी राठ पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सोनू, शिवम और राममणि को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः PHOTOS: देखिए राम मंदिर की ताजी तस्वीरें, बनिए पावन पल के साक्षी

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा तीसरा दिन LIVE : आज गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे रामलला, दोपहर 1.20 बजे शुरू होगा कार्यक्रम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.