हमीरपुर: जिले के कोतवाली राठ इलाके के करगांव में बेटे ने सोमवार को पिता (60) की पीटकर हत्या (Son beat up father died in Hamirpur) कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा बेटा शव को बीच सड़क पर छोड़कर साथियों के साथ फरार हो गया. मौक पर पहुंचे एसपी अनूप कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया. मृतक के पुत्र जीवनलाल ने बड़े भाई सहित पांच लोंगों पर पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है.
चिकासी थाना क्षेत्र के बरौली खरका गांव निवासी मृतक के छोटे पुत्र जीवनलाल ने बताया कि रविवार की रात दो बजे के करीब पांच लोग कार से आए और घर के बाहर सो रहे पिता गया प्रसाद लोधी (60) को घसीटते हुए कार में बैठाकर ले गए. आरोप है कि रात में ही चिकासी थाने जाकर पिता के अपहरण की सूचना दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की. इसके बाद पिता की रात में ही हत्या कर शव को 20-25 किलोमीटर दूर करगवां और उम्मनियां गांव के पास फेंक दिया गया.
मृतक गयाप्रसाद को कार में बांधकर घसीटा गया जिससे शव क्षत-विक्षत प्रतीत हो रहा है. सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने करगवां और उम्मनियां गांव के बीच की नहर के पास 60 वर्षीय वृद्ध का शव देखा और पुलिस को सूचना दी. मौके पर सीओ राजेश कमल मझगवां व राठ पुलिस के साथ अपर एसपी अनूप कुमार पहुंचे और घटना का जायजा लिया. मृतक के पुत्र जीवनलाल ने भाई चंद्रभान पर जमीनी विवाद के चलते पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है.
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि मृतक गयाप्रसाद के दो पुत्र हैं. बड़े पुत्र चंद्रभान के दो पुत्र है. इसमे एक पुत्र रिंकू आपराधिक प्रवृत्ति का है. ये सभी गयाप्रसाद की जमीन से लोन लेने का दबाव बना रहे थे. इसी के चलते उनकी हत्या की गई है. मृतक के पुत्र जीवनलाल की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है.
पढ़ें- पुलिस के हत्थे चढ़ा गैंगस्टर और शराब तस्कर, जुलाई में हुई थी करोड़ों की संपत्ति कुर्क