हमीरपुर: योगी सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) के लिए चयनित जूती उद्योग से जुड़े लाभार्थियों की सभी समस्याओं का निराकरण जल्द होगा. इसके अलावा जूती उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कारीगरों को दुकानें भी जल्द आवंटित की जाएंगी.
गुरुवार को जिला मुख्यालय में आयोजित उद्यम समागम और ओडीओपी प्रदर्शनी के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने जूती उद्योग से जुड़े कारीगरों की समस्याओं को सुना. वहीं उन्होंने कहा कि सुमेरपुर कस्बे में बनने वाली जूतियों के उद्योग को रफ्तार देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
जूती उद्योग को मिलेगा बढ़ावा
जिलाधिकारी का कहना है कि रोजगार की समस्या से निजात पाने के लिए स्वरोजगार को बढ़ावा देना होगा, जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा तमाम योजनाएं संचालित की जा रही हैं. छोटे-छोटे उद्योगों को प्रोत्साहित करने से बुंदेलखंड क्षेत्र का पिछड़ापन दूर होगा. उन्होंने कहा कि ओडीओपी के लिए चयनित जूती उद्योग को रफ्तार देने के लिए सुमेरपुर कस्बे में हाईवे के किनारे ही जल्द कारीगरों को दुकानें आवंटित की जाएंगी, जिससे उनके तैयार माल की बिक्री ज्यादा हो सकेगी. इसके अलावा जूती उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल भी किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- शेयर बाजार में सूचीबद्ध हों छोटे उद्योग: गडकरी
वहीं ओडीओपी के लिए जिले के सुमेरपुर कस्बे में बनने वाली नागरा जूती उद्योग का चयन किया गया था, लेकिन चयन के बाद अभी तक जूती उद्योग से जुड़े कारीगरों को विशेष सुविधाएं नहीं प्राप्त हो सकी हैं. इस कारण जूती उद्योग दम तोड़ने के करीब है.