हमीरपुरः जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के दीवानपुरा मोहल्ले में पानी की तलाश के चलते सांभर जंगल से भटक कर बस्ती में जा पहुंचा. जिसे देखकर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इंसानों से डरकर सांभर एक खाली घर में घुस गया. मोहल्ले के लोगों ने वन विभाग और पुलिस को सूचना दी.
पुलिस और वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचकर इसको काबू करने की कोशिश करने लगे. वे रस्सियों से बांधने में कामयाब हो गए पर वहां मौजूद लोगों में से कोई डंडे से मारता रहा, कोई गर्दन में फांसी लगाकर रस्सियां से खींचता रहा. जिस कारण घण्टों तड़पने के बाद इसकी मौत हो गई.
पढ़ें- नोएडा: कोरोना को लेकर हाई लेवल मीटिंग, BJP सांसद ने कही ये बड़ी बात
वन क्षेत्राधिकारी संजय शर्मा का कहना है कि भटक कर इंसानी बस्ती में आए सांभर को काबू करने के दौरान चोटें लग गई थी. जिस कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि इंसानों द्वारा मारपीट करने की बात सामने नहीं आई है. प्रकरण की जांच की जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.