हमीरपुर : लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां बढ़ने के साथ ही सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई हैं. गुरुवार को चित्रकूट जा रहीं केंद्र सरकार में मंत्री व फतेहपुर की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि कांग्रेस की सच्चाई अब देश की जनता जान चुकी है, इसीलिए धीरे-धीरे समूचा भारत कांग्रेस मुक्त होता जा रहा है.
उन्होंने कहा कि अब लोगों को बरगलाने के लिए कांग्रेस प्रियंका गांधी को आगे कर रही है, लेकिन उससे भी कोई खास फर्क राजनीति में नहीं पड़ने वाला. पहले राहुल गांधी मंदिर-मंदिर जाते थे, अब प्रियंका गांधी अयोध्या जा रही हैं, लेकिन प्रियंका गांधी के अयोध्या जाने और रामलला के दर्शन करने से भी चुनाव नतीजे में कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा.
चुनाव के समय ही क्यों याद आते हैं भगवान
साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि प्रियंका गांधी अयोध्या सिर्फ और सिर्फ राजनीति के लिए जा रही हैं. आस्था से उनका कहीं दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि अब देश की जनता जागरुक हो गई है. वह समाज को बांटकर राजनीति करने वालों को अच्छी तरह से पहचान गई है, इसलिए अब जो भी राजनीतिक दल समाज को बांट कर राजनीति करने का प्रयास करेगा, जनता उसे नकार देगी.
डूबती नैया को पार लगाने की कोशिश
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नैया पूरी तरह से डूब चुकी है, इसीलिए वह सत्ता में आने के लिए सभी हथकंडे आजमा रही है, लेकिन देश की जनता को प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास है. आगामी लोकसभा चुनाव में भी भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी.
सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है कांग्रेस
राहुल गांधी की गरीब न्याय योजना पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पांच साल सत्ता से दूर रहने वाली कांग्रेस सत्ता में आने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जुमलेबाजी पर उतर आई है, इसलिए चुनाव जीतने के लिए जनता से झूठे वादे कर रही है.
गरीबी हटाओं का नारा देने वालों ने नहीं हटाई गरीबी
साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि देश में 70 साल राज करने वाली कांग्रेस ने अपने राज में गरीबी हटाओ का नारा तो दिया लेकिन कभी गरीबी को हटाने का प्रयास नहीं किया, जिस वजह से आज भी देश का किसान गरीब का गरीब बना हुआ है. मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद किसानों में आत्मनिर्भरता आई है.