ETV Bharat / state

हमीरपुर में ज्वेलर्स के घर में डाका, बदमाशों ने लाखों किये पार

हमीरपुर जिले में बदमाशों ने घर की दीवार तोड़कर लूट की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने सात अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, बदमाश अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.

author img

By

Published : Apr 11, 2022, 10:32 PM IST

etv bharat
जैवलर्स के घर में डाका

हमीरपुर: जनपद के ललपुरा थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. दीवार तोड़कर घर में घुसे 6 से अधिक बदमाशों ने सर्राफा दंपती को बंधक बनाकर मारपीट की. इसके बाद अलमारी में रखी 15 किलो चांदी, 800 ग्राम सोने के आभूषण और 70 हजार रुपये नकद लूट कर फरार हो गए. पुलिस सात अज्ञात बदमाशों के खिलाफ डकैती का मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है. वहीं, घटना के बाद पुलिस महानिरीक्षक एसके भगत व पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का जायजा लिया.

पौथिया गांव निवासी पीड़ित सर्राफा कमल सोनी ने बताया की रविवार रात घर में वह परिवार के साथ सो रहे थे, तभी 6 से अधिक बदमाश मकान के पीछे से दीवार तोड़कर अंदर घुसे और जीने का ताला तोड़कर बदमाशों ने उन्हें बंधक बना लिया. उनकी पत्नी शशि को पीटकर घायल कर दिया. बदमाशों ने दुकान में रखी 15 किलो चांदी, 800 ग्राम सोने के आभूषण और 70 हजार रुपये नकद लूट लिए. भागते समय बाहर से मकान के गेट की कुंडी लगा दी. जैसे-तैसे हम जल्दी बाहर निकले और ड्यूटी पर तैनात गार्डों को जानकारी दी, तो उन्होंने काफी दूर तक पीछा किया. लेकिन सफल नहीं हो सके.

पढ़ेंः मोबाइल की दुकान से लूटा लाखों का माल, आरोपी फरार

उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद भारी पुलिस बल के साथ पुलिस महानिरीक्षक एसके भगत व पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया. इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार का कहना है कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उच्च ने अधिकारियों में घटना स्थल का मुआयना किया है. बदमाशों की धरपकड़ के लिए प्रयास किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हमीरपुर: जनपद के ललपुरा थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. दीवार तोड़कर घर में घुसे 6 से अधिक बदमाशों ने सर्राफा दंपती को बंधक बनाकर मारपीट की. इसके बाद अलमारी में रखी 15 किलो चांदी, 800 ग्राम सोने के आभूषण और 70 हजार रुपये नकद लूट कर फरार हो गए. पुलिस सात अज्ञात बदमाशों के खिलाफ डकैती का मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है. वहीं, घटना के बाद पुलिस महानिरीक्षक एसके भगत व पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का जायजा लिया.

पौथिया गांव निवासी पीड़ित सर्राफा कमल सोनी ने बताया की रविवार रात घर में वह परिवार के साथ सो रहे थे, तभी 6 से अधिक बदमाश मकान के पीछे से दीवार तोड़कर अंदर घुसे और जीने का ताला तोड़कर बदमाशों ने उन्हें बंधक बना लिया. उनकी पत्नी शशि को पीटकर घायल कर दिया. बदमाशों ने दुकान में रखी 15 किलो चांदी, 800 ग्राम सोने के आभूषण और 70 हजार रुपये नकद लूट लिए. भागते समय बाहर से मकान के गेट की कुंडी लगा दी. जैसे-तैसे हम जल्दी बाहर निकले और ड्यूटी पर तैनात गार्डों को जानकारी दी, तो उन्होंने काफी दूर तक पीछा किया. लेकिन सफल नहीं हो सके.

पढ़ेंः मोबाइल की दुकान से लूटा लाखों का माल, आरोपी फरार

उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद भारी पुलिस बल के साथ पुलिस महानिरीक्षक एसके भगत व पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया. इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार का कहना है कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उच्च ने अधिकारियों में घटना स्थल का मुआयना किया है. बदमाशों की धरपकड़ के लिए प्रयास किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.