हमीरपुरः अवैध खनन के खिलाफ जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की सख्ती के बाद शुक्रवार को जिला प्रशासन हरकत में नजर आया. शुक्रवार को दोपहर बाद एडीएम और एएसपी ने संयुक्त रूप से कुरारा क्षेत्र के बेरी गांव में बेतवा नदी किनारे स्थित मौरंग खदानों में छापेमारी की. जहां एक खदान में प्रतिबंधित मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा था. इस दौरान पांच पोकलैंड मशीनें सीज की गई. वहीं एक और खदान में तीन अर्धनिर्मित पुल बनाकर बीच जलधारा से खनन किया जा रहा था. एडीएम ने पुल को तोड़कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
प्रतिबंधित पोकलैंड मशीनों का इस्तेमाल
प्रतिबंधित पोकलैंड मशीन का प्रयोग कर अवैध खनन किए जाने की शिकायत पर एडीएम विनय प्रकाश श्रीवास्तव और एएसपी संतोष कुमार सिंह ने कुरारा थाना क्षेत्र के बेरी गांव स्थित मौरंग खदानों में छापेमारी की. सबसे पहले वह मौरंग खदान संख्या 10/20 गए. जहां उन्हें नाले में छुपाई गई पोकलैंड मशीनें मिली. वहीं जलधारा में बनाया गया अस्थाई पुल भी मिला. इसके बाद उन्हें जलधारा के दूसरी ओर छुपाई गई चार और पोकलैंड मशीनें मिलीं. जिन्हें सीज कर दिया गया. वहां से प्रशासन की टीम खंड संख्या 10/03 में पहुंची. खदान में पहुंचने पर टीम को अर्धनिर्मित तीन पुल मिले. जिनके माध्यम से बीच जलधारा से खनन किया जा रहा था.
अस्थाई पुलों को तुड़वाने के दिए गए निर्देश
एडीएम ने बताया कि उन्होंने नदी में बनवाए गए चारों अस्थाई पुलों को तोड़ने के निर्देश दिए हैं. इस मौके पर राजस्व और खनिज विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही. खनिज अधिकारी को पट्टा धारकों के खिलाफ अवैध खनन का मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं.