ETV Bharat / state

दो मौरंग खदानों में अवैध खनन, कई प्रतिबंधित मशीनें जब्त - illegal mining in morang mines of hamirpur

हमीरपुर में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन सख्त नजर आया. एडीएम और एएसपी ने संयुक्त रूप से कुरारा क्षेत्र के बेरी गांव में बेतवा नदी किनारे स्थित मौरंग खदानों में छापेमारी की. जहां एक खदान में प्रतिबंधित मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा था.

hamirpur
मौरंग खदानों पर प्रशासन की छापेमारी
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 5:14 AM IST

हमीरपुरः अवैध खनन के खिलाफ जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की सख्ती के बाद शुक्रवार को जिला प्रशासन हरकत में नजर आया. शुक्रवार को दोपहर बाद एडीएम और एएसपी ने संयुक्त रूप से कुरारा क्षेत्र के बेरी गांव में बेतवा नदी किनारे स्थित मौरंग खदानों में छापेमारी की. जहां एक खदान में प्रतिबंधित मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा था. इस दौरान पांच पोकलैंड मशीनें सीज की गई. वहीं एक और खदान में तीन अर्धनिर्मित पुल बनाकर बीच जलधारा से खनन किया जा रहा था. एडीएम ने पुल को तोड़कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

hamirpur
प्रतिबंधित मशीनें की गईं जब्त

प्रतिबंधित पोकलैंड मशीनों का इस्तेमाल
प्रतिबंधित पोकलैंड मशीन का प्रयोग कर अवैध खनन किए जाने की शिकायत पर एडीएम विनय प्रकाश श्रीवास्तव और एएसपी संतोष कुमार सिंह ने कुरारा थाना क्षेत्र के बेरी गांव स्थित मौरंग खदानों में छापेमारी की. सबसे पहले वह मौरंग खदान संख्या 10/20 गए. जहां उन्हें नाले में छुपाई गई पोकलैंड मशीनें मिली. वहीं जलधारा में बनाया गया अस्थाई पुल भी मिला. इसके बाद उन्हें जलधारा के दूसरी ओर छुपाई गई चार और पोकलैंड मशीनें मिलीं. जिन्हें सीज कर दिया गया. वहां से प्रशासन की टीम खंड संख्या 10/03 में पहुंची. खदान में पहुंचने पर टीम को अर्धनिर्मित तीन पुल मिले. जिनके माध्यम से बीच जलधारा से खनन किया जा रहा था.

hamirpur
मोरंग खदानों में लापरवाही

अस्थाई पुलों को तुड़वाने के दिए गए निर्देश
एडीएम ने बताया कि उन्होंने नदी में बनवाए गए चारों अस्थाई पुलों को तोड़ने के निर्देश दिए हैं. इस मौके पर राजस्व और खनिज विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही. खनिज अधिकारी को पट्टा धारकों के खिलाफ अवैध खनन का मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं.

हमीरपुरः अवैध खनन के खिलाफ जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की सख्ती के बाद शुक्रवार को जिला प्रशासन हरकत में नजर आया. शुक्रवार को दोपहर बाद एडीएम और एएसपी ने संयुक्त रूप से कुरारा क्षेत्र के बेरी गांव में बेतवा नदी किनारे स्थित मौरंग खदानों में छापेमारी की. जहां एक खदान में प्रतिबंधित मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा था. इस दौरान पांच पोकलैंड मशीनें सीज की गई. वहीं एक और खदान में तीन अर्धनिर्मित पुल बनाकर बीच जलधारा से खनन किया जा रहा था. एडीएम ने पुल को तोड़कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

hamirpur
प्रतिबंधित मशीनें की गईं जब्त

प्रतिबंधित पोकलैंड मशीनों का इस्तेमाल
प्रतिबंधित पोकलैंड मशीन का प्रयोग कर अवैध खनन किए जाने की शिकायत पर एडीएम विनय प्रकाश श्रीवास्तव और एएसपी संतोष कुमार सिंह ने कुरारा थाना क्षेत्र के बेरी गांव स्थित मौरंग खदानों में छापेमारी की. सबसे पहले वह मौरंग खदान संख्या 10/20 गए. जहां उन्हें नाले में छुपाई गई पोकलैंड मशीनें मिली. वहीं जलधारा में बनाया गया अस्थाई पुल भी मिला. इसके बाद उन्हें जलधारा के दूसरी ओर छुपाई गई चार और पोकलैंड मशीनें मिलीं. जिन्हें सीज कर दिया गया. वहां से प्रशासन की टीम खंड संख्या 10/03 में पहुंची. खदान में पहुंचने पर टीम को अर्धनिर्मित तीन पुल मिले. जिनके माध्यम से बीच जलधारा से खनन किया जा रहा था.

hamirpur
मोरंग खदानों में लापरवाही

अस्थाई पुलों को तुड़वाने के दिए गए निर्देश
एडीएम ने बताया कि उन्होंने नदी में बनवाए गए चारों अस्थाई पुलों को तोड़ने के निर्देश दिए हैं. इस मौके पर राजस्व और खनिज विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही. खनिज अधिकारी को पट्टा धारकों के खिलाफ अवैध खनन का मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.