ETV Bharat / state

बेइज्जती का बदला लेने के लिए ड्राइवर ने रची थी लूट की साजिश

यूपी के हमीरपुर में पुलिस ने तेल व्यापारी से हुई लूट का खुलासा कर दिया है. आरोपी पिकअप चालक ने पुलिस को बताया कि विवाद के दौरान व्यापारी ने उसकी बेइज्जती की थी. इसी गुस्से में उसने बदला लेने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया.

तेल व्यापारी से हुई लूट का खुलासा
तेल व्यापारी से हुई लूट का खुलासा
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 8:53 PM IST

हमीरपुर: पुलिस ने गुरुवार को राठ कोतवाली क्षेत्र निवासी तेल व्यापारी से हुई लूट का खुलासा कर दिया. पुलिस ने मास्टरमाइंड पिकअप चालक की निशानदेही पर चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस केस के दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं. आरोपियों के पास से लूट के एक लाख 27 हजार रुपये, एक तमंचा, चार कारतूस और लूट में प्रयोग की गई बाइक बरामद की गई है. पिकअप चालक ने पुलिस को बताया कि विवाद के दौरान व्यापारी ने उसकी बेइज्जती की थी. इसी गुस्से में उसने बदला लेने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया.

10 हजार रुपये के लिए तीन महीने हुआ था विवाद

अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार तड़के राठ कस्बा निवासी तेल व्यापारी विक्रांत गुप्ता ने कोतवाली में लूट की सूचना दी थी. सूचना के मुताबिक. विक्रांत किराये की पिकअप से सामान लेने माधोगढ़ (जालौन) जा रहा था. राठ इलाके में ही अज्ञात बदमाशों ने कृष्णा स्वीट हाउस के पास रास्ते में उसकी गाड़ी रोक ली और तमंचे के बल पर दो लाख 75 हजार रुपये और दो मोबाइल लूट लिए.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इसके बाद राठ कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने घटना की छानबीन करते हुए साक्ष्य संकलित किए. जांच के दौरान शक की सूई पिकअप चालक असवेंद्र कुमार की तरफ घूमी. पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें चालक ने घटना कबूल कर ली है.

महोबा से गिरफ्तार हुए अन्य चार आरोपी

संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी पिकअप ड्राइवर की निशानदेही पर घटना में शामिल जय प्रकाश उर्फ पिंटू, रोहित कुमार उर्फ अनिल, ओमप्रकाश उर्फ ओमी व संदीप को महोबा जिले के अजनर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. अभी दो आरोपी सुदर्शन व हाकिम फरार हैं. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रोहित के पास से लूटा गया मोबाइल बरामद हुआ है. आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने 10 हज़ार का पुरस्कार देने की घोषणा की है.

हमीरपुर: पुलिस ने गुरुवार को राठ कोतवाली क्षेत्र निवासी तेल व्यापारी से हुई लूट का खुलासा कर दिया. पुलिस ने मास्टरमाइंड पिकअप चालक की निशानदेही पर चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस केस के दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं. आरोपियों के पास से लूट के एक लाख 27 हजार रुपये, एक तमंचा, चार कारतूस और लूट में प्रयोग की गई बाइक बरामद की गई है. पिकअप चालक ने पुलिस को बताया कि विवाद के दौरान व्यापारी ने उसकी बेइज्जती की थी. इसी गुस्से में उसने बदला लेने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया.

10 हजार रुपये के लिए तीन महीने हुआ था विवाद

अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार तड़के राठ कस्बा निवासी तेल व्यापारी विक्रांत गुप्ता ने कोतवाली में लूट की सूचना दी थी. सूचना के मुताबिक. विक्रांत किराये की पिकअप से सामान लेने माधोगढ़ (जालौन) जा रहा था. राठ इलाके में ही अज्ञात बदमाशों ने कृष्णा स्वीट हाउस के पास रास्ते में उसकी गाड़ी रोक ली और तमंचे के बल पर दो लाख 75 हजार रुपये और दो मोबाइल लूट लिए.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इसके बाद राठ कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने घटना की छानबीन करते हुए साक्ष्य संकलित किए. जांच के दौरान शक की सूई पिकअप चालक असवेंद्र कुमार की तरफ घूमी. पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें चालक ने घटना कबूल कर ली है.

महोबा से गिरफ्तार हुए अन्य चार आरोपी

संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी पिकअप ड्राइवर की निशानदेही पर घटना में शामिल जय प्रकाश उर्फ पिंटू, रोहित कुमार उर्फ अनिल, ओमप्रकाश उर्फ ओमी व संदीप को महोबा जिले के अजनर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. अभी दो आरोपी सुदर्शन व हाकिम फरार हैं. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रोहित के पास से लूटा गया मोबाइल बरामद हुआ है. आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने 10 हज़ार का पुरस्कार देने की घोषणा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.