हमीरपुर : जिले के जलालपुर क्षेत्र के कुपरा गांव में ग्रामीण और खनन माफियाओं के बीच टकराव चल रहा है. सोमवार को भगवती मानव कल्याण संगठन की ओर से विरमा नदी पर बने अवैध पुल व रास्ते को तोड़ दिया गया था. पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा नौ नामजद और 40 अज्ञात के विरुद्ध 6 से अधिक गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
बेरी खंड संख्या 10/33 व 23 / 30 के संचालक जौनपुर के रहने वाले अनुराग सिंह और जलालपुर के लोधीपुर के रहने वाले हरिहर सिंह ने जलालपुर थाने में तहरीर दी. बताया कि हनुमान मिश्रा पुत्र शिवमंगल द्वारा बेरी खंड को छह माह के लिए खदान में आने-जाने का रास्ता दिया गया था. इसी तरह कई अन्य लोगों ने भी अपनी जमीन दी थी. इसके लिए उन्हें भुगतान भी किया गया था. पट्टा धारक संजीव कुमार गुप्ता को खंड संचालक बलबन्त सिंह निवासी निवादा ने 2 लाख 80 हजार रुपये दिए थे. पैसे देने के बावजूद हनुमान मिश्रा द्वारा प्रति ट्रक 200 रुपये गुण्डा टैक्स की मांग की जा रही थी. मांग पूरी न करने पर नाराज होकर सोमवार की दोपहर बड़े भाई बड़ेलाल उर्फ चन्द्रिका प्रसाद, लवकुश पुत्र शिवमंगल प्रसाद मिश्रा, अनन्तराम भरुआ सुमेरपुर, छोटू सिंह भरुआ सुमेरपुर, शिवदयाल प्रजापति कुपरा, लालाराम यादव राजा कुशवाहा, अनिल सिंह सहित 30-40 लोगों द्वारा टैक्ट्रर आदि से सार्वजनिक रास्ते को खोदकर अवरुद्ध कर दिया गया. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई.
आरोप है कि उन्होंने विरोध करने पर खंड संचालकों के हाथ-पैर बांध दिए. इसके बाद मुंह और आंख पर पट्टी बांधकर जबरन अपनी गाड़ी में डालकर ले जाने लगे. वे बार-बार गुण्डा टैक्स की मांग कर रहे थे. इसके बाद कुछ दूरी पर वह गाड़ी छोड़कर भाग गए. पुलिस ने तहरीर के आधार पर सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम सहित कई धाराओं में नौ नामजद जबकि 40 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया. दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया.
सीओ आशीष यादव ने बताया कि हनुमान मिश्र व उसके साथियों द्वारा गुंडा टैक्स की वसूली करने, रास्ते को ध्वस्त करने की शिकायत मिली थी. तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. हनुमान मिश्र हिस्ट्रीशीटर भी है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की गिरफ्तार के लिए दबिश दी जा रही है.
सोमवार को भगवती मानव कल्याण संगठन के सैकड़ों लोगों ने अवैध पुल को तोड़ दिया था. इसके अलावा रास्ता भी तोड़ दिया. सूचना पर सीओ सरीला आशीष यादव, जलालपुर थाना प्रभारी ब्रजेश यादव सहित भारी पुलिस फोर्स पहुंची थी. इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. वहीं कुपरा गांव निवासी हनुमान मिश्र भगवती मानव कल्याण संगठनव का पदाधिकारी भी है. हनुमान मिश्र का आरोप है कि बेरी गांव के स्थित 23/30 के खंड संचालक जबरन उसके खेतों से मोरंग की गाड़ियां निकाल रहे हैं. शिकायत के बाद भी सामाधन नहीं हुआ. इसे लेकर पिछले कुछ माह से टकराव की स्थिति बनी थी. ग्रामीणों का आरोप है कि खंड संचालक दबंगई से अवैध खनन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : हमीरपुर में गुंडा टैक्स न देने पर मजदूर को युवकों ने किया लहूलुहान, कोर्ट के आदेश पांच के खिलाफ मामला दर्ज