हमीरपुर : जिले की राठ कोतवाली क्षेत्र अमगांव और कालपी रोड पर मंगलवार तड़के पुलिस और 25 हजार रुपये के इनामिया अपराधी सोहेब से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में लुटेरे सोहेब के पैर में लगी गोली है. घायल सोहेब को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ में भर्ती कराया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिय़ा गया है. इनामिया आरोपी झांसी जिले के गुरसराय की लूट घटना में फरार चल रहा था.
पुलिस क्षेत्राधिकारी राठ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम को मंगलवार तड़के मुखबिर से सूचना मिली थी कि चोरी, लूट, डकैती समेत कई मुकदमों में वांछित सोहेब की मूवमेंट क्षेत्र में है. इसकी निगरानी के लिए पुलिस तंत्र को एक्टिव किया गया. मंगलवार तड़के राठ उरई मार्ग पर नाकाबंदी कर पुलिस पार्टी गश्त की जा रही थी. इस दौरान अमगांव तिराहे पर किसी के इंतजार में खड़े संदिग्ध युवक ने पुलिस पर अनाचकल तमंचे से फायर कर दिया. पुलिस ने अपना बचाव किया और युवक के पैर में गोली मारी. इसके बाद पुलिस जवानों ने उसे दबोच लिया.
पूछताछ में युवक ने अपना नाम पठानपुरा बजरिया निवासी सोहेब पुत्र सलीम बताया. पैर में गोली लगी होने के कारण पहले राठ सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल हमीरपुर रेफर कर दिया. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही है. सोहेब के ऊपर झांसी पुलिस द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित था. इसके अलावा गुरसराय में हुई चोरी मामले में वांछित चल रहा था. युवक के ऊपर चोरी, लूट, डकैती के कई मुकदमे दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें : हमीरपुर में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी फरार